खटीमा: वन विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई, स्कॉर्पियो कार से खैर की लकड़ी के 31 लट्ठे हुए बरामद
खटीमा में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल जब्त की है जिसमें से गाड़ी में बेशकीमती खैर की लकड़ी के 31 लट्ठे बरामद हुए.
वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस्लाम नगर गोटिया में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम को एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल पकड़ी साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी से बेशकीमती खैर की लकड़ी के 31 लट्ठे बरामद हुए.
बताया जा रहा है, लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहे. वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है. उधम सिंह नगर जनपद के यूपी सीमा से लगे जंगलो से बेशकीमती सागौन और खैर की लकड़ी की तस्करी वन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी लगातार जारी है.
स्कॉर्पियो गाड़ी से 31 नग बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की- वन विभाग
खटीमा वन विभाग की टीम ने बड़ी होशियारी से मुखबिर की मिली सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस्लामनगर गौटिया में छापा मारा और स्कॉर्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल पकड़ी. इस पूरी छापेमारी की कार्रवाई में वन विभाग की टीम को स्कॉर्पियो गाड़ी से 31 नग बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की है. बताया जा रहा है तमाम प्रयासों के बावजूद लकड़ी तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने मामले में बात करते हुए बताया कि स्कॉर्पियो के अंदर से बेशकीमती खैर की लकड़ी मिली है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए गए लेकिन वो दुर्भाग्यवश भागने में सफल रहे. वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें.
भारत में कोविड-19 से जंग के खिलाफ अब तीन टीके, जानें और कौन-कौन सी वैक्सीन के आने की है संभावना