Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) में यह दावा किया है कि मामले में कार्रवाई तय समय से हो रही है. सीएम धामी ने खटीमा (Khatima) दौरे पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है.


इस तरह की घटना स्वीकार नहीं जाएगी - सीएम धामी


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से कहा, 'सभी कार्रवाई तय समय से हो रही है. SIT गठित हो गई है, उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है, इसमें हर बिंदुओं पर जांच होगी. राज्य में इस तरह की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है.' अंकिता की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट को ढहा दिया गया. इसके अलावा सीएम धामी ने राज्य के सभी रिजॉर्ट की जांच के निर्देश दिए हैं.



Ankita Bhandari Murder Case: जानें- कब होगा अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार? पिता ने दी बड़ी जानकारी


सभी जिलों को दिए गए ये खास निर्देश


सीएम धामी ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को कहा कि राज्य में जो भी रिजॉर्ट अवैध बने हैं या गैर-कानूनी रूप से संचालित हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. इसके अलावा उन्होंने राज्य में मौजूद होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी भी इकट्ठा करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए. सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से भी फोन पर बात की और उनसे कहा कि राज्य सरकार द्वारा दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो इस प्रकार के घृणित कार्य करने वाले अपराधियों के लिए नजीर साबित होगी.


ये भी पढ़ें -


Ankita Bhandari Murder Case: पुलिस को मिला अहम सुराग, बैराज के CCTV फुटेज में अंकिता को ले जाता दिखा आरोपी पुलकित आर्य- सूत्र