Khatima News: विधायक भुवन कापड़ी की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, जलाए गए पुतले, कांग्रेसियों ने किया थाने का घेराव
Uttarakhand News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग स्थानीय विधायक की लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं. जिसके चलते ये सब किया है.
Khatima News: उत्तराखंड (Uttarakhand) की सबसे अंतिम विधानसभा खटीमा बीते कुछ दिनों से चर्चा में है क्योंकि स्थानीय जनता खटीमा विधायक भुवन कापड़ी पर जनता से नहीं मिलने और विधानसभा से बाहर रहने का आरोप लगाते हुए विधायक के पुतले जला रही है. वहीं अब खटीमा क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी के क्षेत्र से नदारद होने के पोस्टर लगने से मामला गरमा गया क्योंकि विधायक की पत्नी कविता कापड़ी और मां के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली का घेराव कर दिया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग स्थानीय विधायक की लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं. इसके चलते शहर में विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही विधायक भुवन कापड़ी के पुतले जलाए जा रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने रात को पुलिस थाने में जाकर अपना विरोध प्रकट किया. इसके अलावा सोमवार को स्वयं विधायक की पत्नी कविता और उनकी मां के साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता खटीमा कोतवाली पहुंचे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की ये मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि हम सब की मांग है कि विधायक की छवि खराब करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस 24 घंटे के अंदर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा हम सब उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे. दरअसल, स्थानीय विधायक भुवन कापड़ी पर आरोप है कि वो जनता से नहीं मिल रहे हैं और विधानसभा से बाहर रहने के आरोप में जनता ने विधायक के पुतले जला दिए. जिसके बाद गुमशुदगी के भी पोस्टर लगा दिए गए, यही वजह है कि गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया.
यह भी पढ़ें:-