Khatima Murder: युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो दोस्त को किया गिरफ्तार, शराब पीकर हुई थी हाथापाई
Uttarakhand News: 31 दिसंबर की शाम को दोनों आरोपी मृतक को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे. पुलिस के अनुसार इनके बीच झगड़ा हो गया था, इसी दौरान मृतक को चोटें आई. घायल अवस्था में मिला था युवक.
Uttarakhand Crime News: खटीमा पुलिस में एक जनवरी को मेलाघाट रोड में झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था. मृतक नितिन रस्तोगी की हत्या के मामले में मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस ने आज गैर इरादतन हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया. खटीमा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसआई अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि एक जनवरी को खटीमा शिव कॉलोनी निवासी राजेश रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर दी थी.
31 दिसंबर की शाम को घर से ले गया था
मृत्तक के पिता बताया था कि उसके पुत्र नितिन रस्तोगी को उसका दोस्त चंद्रपाल चंद्रपाल 31 दिसंबर की शाम को घर से बुलाकर ले गया था. इसके बाद देर रात उसका पुत्र मेला घाट रोड पर झाड़ियों में घायल मिला था. उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस पर खटीमा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इसी कड़ी में आज टेड़ाघाट मोड़ से मृतक नितिन रस्तोगी की मौत के मामले में मृतक के दोस्त चंद्रपाल और संजय गुप्ता निवासी शिव कालोनी खटीमा को गिरफ्तार किया गया.
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की रात को मृतक नितिन रस्तोगी के साथ चंद्रपाल और संजय गुप्ता ने शराब पी जिसके बाद उन लोगों का आपस में झगड़ा हो गया. हाथापाई में नितिन रस्तोगी गिर गया, जिससे उसे चोटें आई और नितिन रस्तोगी घायल हो गया. इससे घबराकर चंद्रपाल और संजय गुप्ता वहां से भाग गए. समय पर इलाज न मिलने के कारण नितिन रस्तोगी की मौत हो गई. इस मामले में खटीमा कोतवाली में नितिन रस्तोगी की गैर ईरादतन हत्या के मामले में चंद्रपाल और संजय गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
UP Politics: अखिलेश यादव के बाद राहुल गांधी के पास पहुंचा CM नीतीश कुमार का संदेश, जानिए कैसे?