Khatima  Corona Guideline: विदेशों में कोरोना के नए वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलने की खबरों के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी. खटीमा में सर्दी और खांसी के मरीजों का सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है. वहीं कोरोना वैक्सीन प्राप्त होते ही एक बार फिर से गांव-गांव में कैंप लगाकर कोरोना की बूस्टर डोज के तहत वैक्सीनेशन किया जाएगा. 


चीन और जापान सहित विदेशों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा भी मीटिंग कर सभी राज्यों के लिए गाइडलाइन भेजी गई है. इसके बात उत्तराखंड राज्य में भी राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. कोरोना के नए वैरीअंट के तेजी से फैलने की आशंका के बीच सीमांत उप जिला अस्पताल खटीमा में एक्शन में आ गई है. यहां सर्दी-जुखाम के मरीजों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है.


वैक्सीन की डिमांड की गई


वहीं खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने मीडिया को बताया कि विदेशों में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से फैल रही है. ऐसे में इन खबरों के बीच केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नयी गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत अस्पताल में जो भी मरीज सर्दी जुकाम से पीड़ित होकर आ रहे हैं, उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही यदि कोई कोरोना पॉजिटिव निकलेगा तो उसका जुनून टेस्ट भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा कोरोना वैक्सीन की डिमांड सीएमओ को भेज दी गई है. जैसे ही करोना बैंक से उपलब्ध होगी पहले की तरह गांव-गांव में कैंप लगाकर कोरोना का बूस्टर डोज आम जनता को लगाया जाएगा. साथ ही जनता को भीड़-भाड़ में मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः  Sri Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह मामले में विवादित स्थल का होगा सर्वे, कोर्ट ने अमीन से मांगा नक्शा