Khatima News: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पीलीभीत रोड पर मुड़ेली चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रही रोड की खस्ता हाल को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा फूट गया. ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से तत्काल सड़क की मरम्मत और निर्माण की मांग की. साथ ही सड़क की तत्काल मरम्मत और निर्माण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.  मुड़ेली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन सालों से इस रास्ते की जर्जर हालत है. रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं और गड्ढों में पानी भरा रहता है. जिस कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और भविष्य में भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.


क्या है पूरा मामला?
इसी के साथ लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. रोड पर जलभराव से गंदगी के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन से कई बार शिकायत करने पर इसकी मरम्मत और निर्माण की सुध नहीं ली गई. रोड इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है कि नाली का पानी निकल कर रोड पर जमा हो गया है. वहीं तत्काल रोड निर्माण और मरम्मत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से समाधान की गुहार लगाई है. वहीं स्थानीय ग्रामीण महेंद्र मौर्या ने बताया कि लगभग तीन सालों से यह रास्ता खराब है, रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. नाली का पानी रोड पर आ रहा है और रोड पर पानी भरा रहता है. आए दिन बराबर दुर्घटनाएं होती रहती है, भविष्य में और भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है. 


एसडीएम ने दिया ये आश्वासन 
शासन प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक सुध नहीं लिया गया. अगर इस रोड का निर्माण तत्काल नहीं किया जाता है तो हम ग्रामीण मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि पीलीभीत राजमार्ग को मुड़ेली सहित एक दर्जन गांव से जोड़ने वाली मुड़ेली गांव की रोड के दोनों तरफ बनी हुई नालियों के चौक होने से रोड पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण रोड भी टूट गई है और रोड पर गड्ढे हो गए हैं. पीडब्ल्यूडी को निर्देशित कर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी. 


ये भी पढ़ें:-


Lucknow News: लखनऊ में 17 लाख रुपये की चॉकलेट हुई चोरी, CCTV का रिकॉर्डर भी ले उड़े चोर


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप