Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिला के खटीमा (Khatima) में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के लेंटर गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए. इसके बाद एक मजदूर को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मलबे से बाहर निकाल लिया. वहीं मलबे के अंदर फंसे दूसरे मजदूर के रेस्क्यू के लिए टनकपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात लेंटर के मलबे में फंसे दूसरे मजदूर को सकुशल बाहर निकाला.


लेंटर के मलबे से बाहर निकालने के बाद घायल मजदूर को सरकारी स्वास्थ्य सेवा 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के मुताबिक देर शाम खटीमा में पीलीभीत रोड स्थित ललित जोशी के निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया था, जिसमें दोनों मजदूर फंस गए थे. वहीं एसडीआरएफ की टीम के हेड जितेंद्र गिरी ने मीडिया को बताया कि उन्हें खटीमा में एक निर्माणाधीन भवन के लेंटर गिरने के कारण उसमें दो मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली थी, जिस पर वह तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में 31 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट, नदियों का बढ़ा जलस्तर


जितेंद्र गिरी ने बताया कि उनकी टीम के पहुंचने तक एक मजदूर को बाहर निकाला जा चुका था, जबकि दूसरे मजदूर के ऊपर काफी मलबा गिरा हुआ था और वह उसी में फंस गया था. साथ ही सीमेंट भी जमने लगा था, जिसकी वजह से काफी सावधानी से प्लाई और सरिया को काटकर लगभग 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला गया. मजदूर का उप जिला चिकित्सालय खटीमा में इलाज चल रहा है और वह स्वस्थ है.


ये भी पढ़ें- Nainital News: नैनीताल जू से दो बाघों को चुपके से भेजा जामनगर, प्रशासन पर उठ रहे सवाल