खटीमा पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी कामयाबी, 3KG चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस बड़े स्तर पर नशे की खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत खटीमा पुलिस ने तीन किलो अवैध चरस के साथ एक आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
देहरादूनः उत्तराखंड में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. युवाओं को नशे की लत से बाहर लाने के लिए उत्तराखंड पुलिस बड़े स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत उधम सिंह नगर जनपद में भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
खटीमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में खटीमा पुलिस ने तीन किलो अवैध चरस के साथ एक आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
तीन किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जनपद में नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नशे के खिलाफ इस अभियान में खटीमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबौरा गांव के रहने वाले बलदेव सिंह राणा को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर बलदेव सिंह राणा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एनडीपीएस धारा के तहत मुकदमा दर्ज
वहीं खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की ओर से नशे की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने 3 किलो चरस के साथ एक आरोपी चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं चरस तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा ढाई हजार का नकद इनाम दिए जाने का ऐलान हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन लेने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स? पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का जवाब
अन्ना हजारे की PM मोदी को चिट्ठी- किसानों के मुद्दे पर दिल्ली में भूख हड़ताल करूंगा