Uttarakhand News: पूरे प्रदेश में विद्युत विभाग (Electrical Department) द्वारा विद्युत की कमी के चलते रोस्टर बनाकर विद्युत कटौती (Power Cut) की जा रही है. वहीं खटीमा (Khatima) के सितारगंज (Sitarganj) कोतवाली क्षेत्र में भी विद्युत कर्मियों द्वारा विद्युत कटौती की जा रही है. जिसपर सितारगंज कोतवाली की विद्युत कटौती से नाराज कुछ पुलिसकर्मियों (Police) द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारी गुलाब राय के साथ अभद्रता की गई.
लगा ये आरोप
पीड़ित विद्युत कर्मचारी गुलाब राय ने पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी है. जिसके बाद विद्युत विभाग द्वारा अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में तहरीर दी गई. वहीं सितारगंज विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी एसडीओ अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के दफ्तर के बाहर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. विद्युत कर्मियों द्वारा किया जा रहा धरना देर शाम तक जारी रहा.
जारी रहेगा धरना
वहीं एसडीओ (SDO) विद्युत विभाग अनुज त्रिपाठी का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक विद्युत विभाग का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि बीते कुछ सप्ताहों से राज्य में बिजली संकट बना हुआ है. सरकार का कहना है कि बिजली की मांग रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. जिसके कारण ये बिजली संकट खड़ा हुआ है. हांलाकि बिजली संकट के कारण भीषण गर्मी के बीच लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार का कहना है कि जल्द ही ये समस्या दूर कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Bareilly News: 'मुसलमान पत्थरबाज नहीं, भाईचारे में रखते हैं यकीन', मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान
Azamgarh का भी बदला जाएगा नाम? 8 महीने में तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत