Khatima News: खटीमा अवैध तरीक से काटे यूकेलिप्टस के पेड़, ट्रैक्टर से ले जा रहा था यूपी , SDM ने लिया एक्शन
खटीमा (Khatima) के मझोला गांव में सिंचाई विभाग (Sinchai Vibhag) की जमीन पर लगे यूकेलिप्टस (Eucalyptus) के पेड़ काटकर ले जाते वक्त प्रशासन ने 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा है.
UP News: यूपी-उत्तराखंड (Uttarakhand) सीमा पर स्थित खटीमा (Khatima) के मझोला गांव में सिंचाई विभाग (Sinchai Vibhag) की जमीन पर लगे यूकेलिप्टस (Eucalyptus) के पेड़ लगे थे. पेड़ों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर ट्रैक्टर से यूपी सीमा (UP Border) के अंदर ले जाया जा रहा था. जिसकी सूचना पर खटीमा एसडीएम (Khatima) ने मौके पर तहसीलदार और पटवारी को भेजा.
उन्होंने यूकेलिप्टस से लदी हुई तीन ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया. अब राजस्व विभाग द्वारा सरकारी पेड़ काटने के आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.
अधिकारियों पर भी संदेह
यूपी सीमा से लगे मझोला गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर दर्जनों यूकेलिप्टस के पेड़ हैं. यूकेलिप्टस के पेड़ों को लकड़ी तस्करों द्वारा काटकर यूपी ले जाया जा रहा था. इस पूरे प्रकरण में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही एसडीएम को हुई तो प्रशासन एक्शन में आ गया. मौके पर तहसीलदार और पटवारी को भेंजा गया, जिन्होंने कार्रवाई की है.
क्या बोले एसडीएम?
वहीं इस मामले में खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी सीमा पर स्थित मझोला गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर खड़े लगभग 50-60 यूकेलिप्टस के पेड़ों में से 18 पेड़ों को काटा गया है. पेड़ों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटकर ट्रैक्टर से बाहर ले जाया जा रहा था. जिसमें से तीन ट्रैक्टरों को पकड़ कर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया गया है. इस संबंध में जांच कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत