Uttarakhand News: कड़ाके की ठंड से बेहाल हुआ उत्तराखंड का ये इलाका, भयंकर सर्दी से घरों में दुबके लोग
Khatima News: उधम सिंह नगर के खटीमा में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके चलते सड़कों पर दिन में भी वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. तापमान लगातार गिर रहा है.
Uttarakhand Weather Update: तराई में लगातार कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. अस्पतालों में ठंड के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा (Khatima) और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तापमान गिरने के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जगह-जगह पर लोग अलाव जलाकर हाथ तापते हुए नजर आ रहे हैं. ठंड इतनी है कि बाजारों में भीड़ काफी कम हो गयी है, लोग घरों में दुबके बैठे हैं. वहीं सर्दी से ग्रसित बीमारियों से पीड़ित बच्चों की अस्पतालों में भीड़ लगने लगी है. जबरदस्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके चलते सड़कों पर दिन भर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं.
मौसम विज्ञानी नरेंद्र रौतेला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड हो रही है और सुबह शाम का तापमान लगातार गिरता ही जा रहा है, फिलहाल कुछ दिनों तक ठंड से बचाव के आसार कम हैं.
खटीमा के उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया कि वर्तमान में तराई क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर चल रही है. शीतलहर से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग गर्म कपड़े पहनें. छोटे बच्चों को घरों में गर्म कपड़े पहना कर बिस्तरों में रखें और बिना जरूरी काम के छोटे बच्चों को घर से बाहर ना निकालने दें. अगर ठंड के कारण सर्दी जुकाम हो तो तत्काल डॉक्टर को दिखाकर दवाई लें.