Khatima News: ये कैसा काम? पहली ही बारिश में सड़क पर बने गड्ढे, नाराज गांव वालों ने PWD के खिलाफ उठाया ये कदम
Udham Singh Nagar News: सड़क बनने के बाद से ही खराब होनी शुरू हो गई थी. बरसात में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इन गड्ढों में पानी भरने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के खटीमा (Khatima) में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से दियूरी से झनकट तक बनी सात किलोमीटर लंबी सड़क बारिश के पहले सीजन में ही खराब हो गई है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बनने और उनमें बारिश का पानी भरने से रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं. नाराज ग्रामीणों ने सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में झनकट से दियूरी तक एक करोड़ रुपये की लागत से बनी सात किलोमीटर लंबी सड़क का 10 माह पहले ही लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) द्वारा निर्माण कराया गया था.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन और नारेबाजी
सड़क बनने के बाद से ही खराब होनी शुरू हो गई थी. बरसात में सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इन गड्ढों में बरसात का पानी भरने से सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्कूल जाने वाले छात्र और ग्रामीण गड्ढे में गिरकर कई बार चोटिल हो चुके हैं जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मंगलवार को सपेरा गांव में आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने क्षेत्रीय बीडीसी मेबर के साथ सड़क की दुर्दशा को लेकर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की.
Watch: ट्रेन की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचा युवक, देखें वीडियो
बीडीसी सदस्य और अभियंता ने क्या कहा
ग्राम सबौरा के बीडीसी सदस्य तेज सिंह मेहर ने बताया कि, सड़क पर बने गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया ने बताया कि, नवीनीकरण के तहत सात किमी सड़क का निर्माण एक करोड़ की लागत कराया गया था. उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित किया है कि बरसात के बाद सड़क को सही करा दिया जाए.