एक्सप्लोरर
Prayagraj: खेलों के लिए सीएम योगी ने की 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा, खिलाड़ियों को दिए जीत के टिप्स
Prayagraj Khel Mahotsav 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपनी सरकार की ओर से यूपी में खेलों को बढ़ावा दिए जाने की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
![Prayagraj: खेलों के लिए सीएम योगी ने की 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा, खिलाड़ियों को दिए जीत के टिप्स Khel Mahotsav 2022 CM Yogi announced 100 crore rupees to promote sports in Prayagraj in UP ann Prayagraj: खेलों के लिए सीएम योगी ने की 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा, खिलाड़ियों को दिए जीत के टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/6d26e7e7f0fc8a8cf67a78ef5fea5c281665211562442367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(सीएम योगी ने यूपी के कई पुराने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया)
Prayagraj Khel Mahotsav 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे खेल महोत्सव में शामिल हुए. यह खेल महोत्सव अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Amitabh Bachchan Sports Complex) की ओर से अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर यूपी के कई पुराने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में 80 साल की बुजुर्ग पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्डी दमयंती तांबे के साथ ही पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के डीएम सुहास एलवाई (Suhas LY) भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपनी सरकार की ओर से यूपी में खेलों को बढ़ावा दिए जाने की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यूपी के सभी गांवों में खेल के मैदान तैयार किए जा रहे हैं. हर ब्लॉक में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. जगह-जगह एकेडमी खोलकर इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों में खेलों के क्षेत्र में क्रांति आई है और यह लगातार आगे भी जारी रहेगी. खिलाड़ियों को बजट और दूसरे संसाधनों का कतई अभाव नहीं होगा. सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और खेलों को बढ़ावा देने में हर संभव मदद मुहैया कराएगी.
ये भी पढ़ें- UP By-Election 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए- किसे मिला टिकट
सीएम योगी ने दिए जीत के टिप्स
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं और उन्हें अपनी तरफ से जीत के टिप्स दिए. उन्होंने अलग-अलग खेलों में ट्रेनिंग ले रहे बच्चों को पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करने की नसीहत दी. साथ ही उन्हें टीम भावना के साथ तैयारी करने को कहा. उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ खेलने पर जीत की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रयागराज में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट दिए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह रकम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही है. इसमें अकेले 10 करोड़ रुपये सरकारी स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और इतनी ही रकम इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों के संसाधन जुटाने बढ़ाने के लिए दिए जाएंगे.
ये नेता भी रहे मौजूद
सीएम योगी के साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, खेल राज्य मंत्री गिरीश यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, केसरी देवी पटेल, रमेश बिंद और विनोद सोनकर भी मौजूद थे. कार्यक्रम में खेल महोत्सव का आयोजन कराने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विक्रम नाथ भी खासतौर पर मौजूद रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion