Khushi Dubey Zumba Dance: कानपुर (Kanpur) के बिकरू कांड (Bikru Case) में सह अभियुक्त बनाई गई खुशी दुबे (Khushi Dubey) का नाम एक बार फिर से चर्चा में सामने आया है. हालांकि इस बार चर्चा का कारण उनका जुंबा डांस (Zumba Dance) है. अभी खुशी दुबे बिकारू कांड में आरोपियों की मदद करने के आरोपी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जेल में बंद हैं. जहां पर वो महिला कैदियों के साथ जुंबा डांस कर रही हैं. इसका एक वीडियो (Viral Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. 


कब हुआ जुंबा डांस?
यूपी के कानपुर देहात जेल में बंद खुशी दुबे का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, इस बार वो अपने जुंबा डांस के कारण चर्चा बटोर रही हैं. जेल में बंद महिला कैदियों के साथ मानसिक तनाव को दूर करने और स्वस्थ रखने के लिए जुंबा डांस का आयोजन हुआ. ये आयोजन जेल के अंदर तीन दिवसीय शिविर लगाकर किया गया. इस शिविर के दौरान जेल में बंद महिला कैदियों ने जुंबा डांस किया. इस दौरान बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे भी डांस करते हुए नजर आई. खुशी दुबे, अमर दुबे की पत्नी है जो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था.



UP Corona Cases: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छुट्टियों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुए ये आदेश


क्या था मामला?
बता दें कि अमर दुबे विकास दुबे का सहयोग रहा है. उसपर विकास दुबे के साथ मिलकर आठ पुलिस कर्मियों की हत्या करने का आरोप है. जिसको लेकर उसे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. जेल से वायरल हुए इस वीडियों में खुशी दुबे अपने साथ जेल में बंद महिला कैदियों के जुंबा डांस सिखाने की कोशिश कर रही है. बताया जाता है कि इस शिविर के दौरान महिला कैदियों ने जुंबा डांस के साथ ही योगा भी किया.  


ये भी पढ़ें-


UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश