Meerut Crime: मेरठ पुलिस के लिए लापता लड़की बनी पहेली, 200 से ज्यादा CCTV फुटेज की जांच में भी नहीं मिला सबूत
UP News: गुमशुदा लड़की की बरामदगी मेरठ पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. सीसीटीवी में हर बार लड़की की लोकेशन बदली मिल रही है. तीन युवकों के खिलाफ घटना में शामिल होने का ठोस सबूत नहीं मिला है.
UP Crime News: सीसीटीवी फुटेज ने मेरठ पुलिस की नींद उड़ा रखी है. लड़की की बरामदगी पहेली बनती जा रही है. परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है. अब तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बावजूद पुलिस लड़की की पहुंच से दूर है. सीसीटीवी में हर बार लड़की की लोकेशन बदली मिल रही है. लड़की कभी ट्रक से कभी पैदल रास्ता तय करती दिखाई दे रही है. 23 नवंबर की रात करीब 2 बजकर 29 मिनट का वक्त है. तेजी से भागती 14 साल की लड़की और पीछे भागते तीन युवक सीसीटीवी में कैद हो जाते हैं. अचानक तीनों लड़के कुछ सेकंड बाद वापस आ जाते हैं, लेकिन लड़की वापस नहीं आती. सुबह लोहियानगर थाने को जाहिदपुर निवासी 14 वर्षीय रहीसा के लापता होने की खबर मिलती है. काफी ढूंढने पर भी रहीसा का पता नहीं चलता है.
सीसीटीवी फुटेज ने उड़ाई पुलिस की नींद
परिजन घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हैं. उन्हें रहीसा भागती हुई कैमरे में नजर आ जाती है. लड़की के पीछे तीन युवकों के भागने से परिजन चिंतित हो जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में तीनों युवकों की पहचान होने के बाद परिजन सिकंदर, मोहित और निक्की पर मुकदमा दर्ज करा देते हैं. बेटी के साथ अनहोनी की आशंका से परिजनों की चिंता बढ़ जाती है. आरोप लगता है कि तीन युवकों से लड़की जान बचाने के लिए भाग रही है. पुलिस की तफ्तीश के दौरान रहीसा का एक और सीसीटीवी फुटेज मिलता है.
लड़की को बरामद करने में छूट रहे पसीने
रहीसा कैमरे में कैद दिखाई देती है. जांच आगे बढने पर पुलिस को रहीसा ट्रक में बैठकर जाती हुई दिखाई देती है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर लड़की हापुड़ रोड पर ट्रक से उतरती हुई मिलती है. पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ करती है. आखिर लड़की के भागने की वजह का कारण पुलिस को समझ नहीं आता है. सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि एक लड़की सीसीटीवी फुटेज में जाती हुई दिखाई दे रही है. एक मिनट बाद तीन लड़के पीछा करते हुए देखे जा सकते हैं.
तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
चंद मिनट में तीनों लड़के वापस आ गए. लड़की आगे निकल गई है. पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया. सीसीटीवी देखने से पता चलता है कि लड़की अकेले लगातार आगे बढ़ रही है. उसके बाद ट्रक में बैठकर किट्ठौर पहुंची है. किट्ठौर के सीसीटीवी फुटेज में लड़की ट्रक से उतरकर जाती हुई दिख रही है. ट्रक ड्राइवर-क्लीनकर को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीडीआर की मदद से पुलिस लड़की को बरामद करने का प्रयास कर रही है.
जांच पड़ताल में सामने आया कि पीछा कर रहे लड़के आसपास के हैं. लेकिन अभी तक लड़कों के खिलाफ घटना में शामिल होने का ठोस सबूत नहीं मिला है. लड़की की उम्र तहरीर में 14 साल बताई गई है. पुलिस जांच से तस्वीर लगभग साफ हो गई है कि भागते वक्त रहीसा के पीछे गए तीनों युवक जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन पुलिस फिर भी पूछताछ में जुटी है. सवाल उठ रहा है कि आखिर रहीसा के मन में क्या है. आखिर रहीसा जाना कहां चाह रही है. रहीसा को बरामद करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. चुनौती बनी पहेली को पुलिस हल करने का प्रयास कर रही है.
Atiq Ahmed: अतीक अहमद को प्रेमिका से मिलवाता था नफीस बिरयानी, पुलिस के सामने उगले कई और राज