देहरादून, एजेंसी। दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप, किंग कोबरा पहली बार उत्तराखंड में 2,400 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया. एक हालिया अध्ययन के अनुसार, इस प्रजाति को नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में 2,400 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया.
राज्य के वन विभाग ने कहा कि ठंडे खून वाली प्रजातियों के लिए यह एक नई ऊंचाई है क्योंकि ये आमतौर पर गर्म जलवायु वाले इलाकों में रहती हैं. ऐसा माना जाता है की किंग कोबरा गर्म इलाकों को ही पसंद करता है और ठंडी जगहों से दूर रहता है.
अध्ययन में कहा गया है कि इस प्रजाति को सिक्किम में 1,840 मीटर, मिजोरम में 1,170 मीटर और हाल के वर्षों में नीलगिरि में 1,830 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया है, लेकिन इतनी ऊंचाई पर पहले कभी नहीं देखा गया.
ये भी पढ़ेंः
फूलों की घटा में छटा बिखेर रहा ब्लू पॉपी, जानिए कैसे पहुंचा था जापान से भारत
यूपीः 12वीं पास करने वालों के लिए खुशख़बरी, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जारी, ऐसे करें अप्लाई