इस हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान
बादशाह खान की आने वाली फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ किंग खान यानि शाहरुख खान काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेने जा रहे हैं। खबरों की माने तो शाहरुख खान जल्द ही हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किल बिल' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाल हैं। लेकिन इस फिल्म की खास बात ये होगी कि शाहरुख इसमें हीरो बनके नहीं बल्कि विलन बनकर लोगों का जीतेंगे।
![इस हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान King Khan Shah Rukh Khan to play villain in Hindi remake of Hollywood superhit film Kill Bill इस हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/28150950/kill-bill-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। हर किसी को बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतजार है। फैंस किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकि अब लगता है, जैसे फैंस को ज्यादा लंबे समय का इंतजार नहीं करना पडेगा। जी हां ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही शाहरुख खान हॉलिवुड फिल्म 'किल बिल' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। हाल ही में ये भी खबर आई थी कि प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने हॉलीवुड फिल्म 'किल बिल' के राइट्स भी खरीद लिए हैं और फिल्म के मेकर्स ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है।
गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख विलन बिल का किरदार निभा सकते हैं। साथ ही इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले हैं। फैंस ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड है कि इस फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल प्ले करेंगी।
ये तो हम सभी जानते हैं कि शाहरुख ने अपनी फिल्म 'जीरो' के बाद कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। शाहरुख की ये फिल्म पिछले साल 21 दिसम्बर को रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था।
हालांकि अभी 'किल बिल' के हिंदी रीमेक के लिए फिल्म के मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः
'बिग बॉस' के घर में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित ने लगाए ठुमके मुंह के बल गिर पड़ी आमिर खान की बेटी इरा, वायरल हुआ वीडियो![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)