Afzal Ansari News: कुंभ में आने वाले संतो के गांजा पीने के विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में गाजीपुर कोतवाली में सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अखाड़ों से जुड़े संत महात्माओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम संतों के बाद अब किन्नर अखाड़े ने भी इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मोदी और योगी की सरकारों से अफजाल अंसारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील की है. उन्होंने इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी सांसद अफजाल अंसारी को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है. 


किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ABP News से की गई खास बातचीत में कहा है कि सांसद अफजाल अंसारी का यह बयान न सिर्फ समाज में वैमनस्यता बढ़ाने वाला है, बल्कि यह सनातन धर्म की छवि को धूमिल करने और संत महात्माओं की आस्था पर आघात करने वाला भी है. उन्होंने इस मामले में नाराजगी जताते हुए कहा है कि हमारे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सनातन धर्म से जुड़े संत महात्मा ना तो समाज में विघटन पैदा करना चाहते हैं और न ही किसी दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करना चाहते हैं. अफजाल अंसारी को लाखों लोगों ने वोट देकर अपना सांसद चुना है. ऐसे में उनसे इस तरह के बयान की अपेक्षा नहीं की जाती है. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उम्मीद जताई है कि लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव की जिस तरह से छवि उभर कर सामने आई है, उससे वह इस मामले में दखल जरूर देंगे और अफजाल अंसारी को पार्टी से बाहर निकालने का काम करेंगे.


यूपी की सड़कों पर अब होगा मछली पालन? BJP के पूर्व विधायक की मांग ने सबको चौंकाया


महिला सशक्तिकरण का संदेश देगा कुंभ- महामंडलेश्वर
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के मुताबिक उनका अखाड़ा इस बार के महाकुंभ में महिला सशक्तिकरण का संदेश देगा. महिला सशक्तिकरण को लेकर अखाड़े में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने महिला श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में विशेष व्यवस्थाएं किए जाने की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने मेला प्राधिकरण के अफसरों से मुलाकात भी की है.


आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदले जाने की संत महात्माओं की मांग का समर्थन किया है. उनका कहना है कि पिछले कुंभ में उनके अखाड़े ने पेशवाई की जगह देवत्व यात्रा और शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का प्रयोग किया था. अगर अखाड़ा परिषद उनके इन नाम का इस्तेमाल करता है तो यह किन्नर अखाड़े के लिए खुशी की बात होगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पाक अधिकृत कश्मीर भी जल्द ही भारत का हिस्सा होगा और सनातन धर्मियों को वहां के मंदिरों में भी दर्शन पूजन का मौका मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में वहां की जनता अच्छे और योग्य उम्मीदवारों को अपना प्रतिनिधि चुनेगी.