Ghazipur Girl Missing: जब किसी घर की बेटी अचानक लापता हो जाती है तो उस परिवार के सामने जो समस्या आती है, वह शब्दों में कह पाना बेहद कठिन है. वह कठिनाई तब और बढ़ जाती है, जब परिवार अपनी बेटी की तलाश में दर-दर की ठोकर खाकर हताश और निराश हो जाता है. ऐसा परिवार उस समय एकदम टूट कर बिखर जाता है, जब पुलिस और प्रशासन से भी उसे निराशा ही मिलती है. उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) के शास्त्री घाट (Shastri Ghat) पर ऐसे ही दो परिवारों के बेटी की बरामदगी के लिए किन्नर समाज की सलमान किन्नर (Salman Kinnar) के नेतृत्व में शांतिपूर्वक धरना दिया गया.


वाराणसी के शास्त्री घाट पर 9 मई को लापता हुई बेटी की बरामदगी के लिए गुलिस्ता एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर के नेतृत्व में शांतिपूर्ण धरना दिया गया. राजस्थान और गाजीपुर के परिवार के समर्थन में किन्नर समुदाय के नेतृत्व में लोगों ने लापता बेटी की बरामदगी के लिए धरना दिया.


5 साल से लापता है गाजीपुर की बच्ची


राजस्थान के रहने वाले विनोद कुमार की 15 साल की बेटी बीते 9 मई को कैंट रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थी, लगभग 14 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं गाजीपुर से आए हरिकेश का परिवार भी बेटी की तलाश के लिए धरने पर बैठा है. हरकेश की 6 साल की बेटी कैंट रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थी. बच्ची को लापता हुए लगभग 5 साल हो गए हैं. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. आरोप है कि अभी तक पुलिस उसको भी ढूंढने में नाकाम रही है.


पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की मांग


दोनों परिवार के साथ धरने पर बैठी किन्नर समुदाय की सलमान चौधरी ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. सलमान चौधरी ने कहा, "जब आप गुंडा और माफिया को ढूंढ लेते हैं तो मासूम बच्चियों को क्यों नहीं ढूंढ पा रहे हैं. आपसे निवेदन है कि इन बच्चियों को ढूंढने में मदद करिए, परिवार की मदद करिए."


ये भी पढ़ें- Etawah News: सैफई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को दी सलाह, कहा- 'बेडरूम के बजाए...'