Gyanvapi Masjid: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए खटखटाएंगी कोर्ट का दरवाजा, करेंगी काशी का दौरा
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी मां ज्ञानवापी में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहती हैं और इसके लिए वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.
![Gyanvapi Masjid: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए खटखटाएंगी कोर्ट का दरवाजा, करेंगी काशी का दौरा kinner mahamandleshwar himangi maa to seek permission from court for gyanvapi jalabhishek ann Gyanvapi Masjid: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए खटखटाएंगी कोर्ट का दरवाजा, करेंगी काशी का दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/5b477fa7e48c3f86f9b41c610b854502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी मां ने कहा कि वह अर्द्धनारीश्वर द्वारा ज्ञानवापी में दूसरे अर्द्धनारीश्वर की पूजा करने की इजाजत के लिए अदालत में याचिका दायर करेंगी. वृंदावन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे वाराणसी जाएंगी और भगवान शिव पर गंगा जल चढ़ाएंगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भले ही उन्हें मारने की धमकी दी गई हो लेकिन समाज को दिशा देने में यदि उनकी जान भी चली जाए तो वह डरनेवाले नहीं हैं.
मस्जिदों की छानबीन की मांग की थी
शिवांगी मां ने कहा कि झांसी में उन्होंने पत्रकारों से ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जितनी भी पुरानी मस्जिदें हैं उनकी पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा छानबीन की जाए. उनका कहना था कि इस पर सोशल मीडिया पर कई कमेंट आए और उन्हें जान का खतरा नजर आ रहा है. महामंडलेश्वर ने कहा कि वह समाज के लिए जीती और मरती हैं. इसलिए वह धमकियों से नहीं डरतीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयानों से मजहब बदनाम होता है.
'यहां छुपाई गई है संस्कृति'
वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में उन्होंने कहा कि वहां पर कहीं न कहीं संस्कृति को छिपाया गया है. श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में मंदिर का विध्वंस किया गया और मस्जिद बना दी गई. एक तरह से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली का विध्वंस किया गया जिसे मिलजुलकर पुनर्स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Kanpur Violence: मोहम्मद इश्तियाक के घर पर चला बुलडोजर, अब हयात जफर के साथ रिश्तों की हो रही जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)