'नफरत फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई,' बहराइच हिंसा पर केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह का बड़ा बयान
Kirti Vardhan Singh Gonda Visit: केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कल गोंडा पहुंचे, जहां उन्होंने जिला पंचायत सभागार अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.
Gonda News Today: केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह गुरुवार (17 अक्टूब) को गोंडा पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बहराइच हिंसा और आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर बड़ा दिया. मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बहराइच हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जो लोग देश और प्रदेश में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार और प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
बहराइच हिंसा में शामिल आरोपियों के एनकाउंटर पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार और पुलिस पूरा प्रयास कर रहे हैं.
बहराइच हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा, "नफरत फैलाने का काम लोकसभा चुनाव से ही चल रहा है. कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहे हैं, जो देश की एकता और सौहार्द को नुकसान पहुंचा रही हैं."
केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने यह भी कहा कि सरकार नफरत और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ऐसे लोग जो देश की व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बिहार जहरीली शराब पर क्या कहा?
बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे मामलों में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने की बैठक
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक गुरुवार (17 अक्टूबर) को गोंडा के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई. बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की अलग-अलग विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
सांसद ने सभी विकास योजनाओं को तेजी से लागू करने और जनता तक उनका लाभ पहुंचाने पर जोर दिया. बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों के किनारे झाड़ियों की सफाई का निर्देश दिए गए. साथ ही एक्सईएएन जल निगम को जल पाइपलाइन से संबंधित कार्यों की कार्ययोजना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश
सांसद ने आदर्श ग्रामों की प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही. गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सांसद के जरिये दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और सभी विभागों को विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा है.
बैठक के दौरान गोंडा बाईपास की स्वीकृति दी गई और कृषि विभाग जरिये लगाए गए मिलेट्स प्रदर्शनी का अवलोकन किया. बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: UP By Poll 2024: BJP का खेल बिगाड़ रहे जंयत चौधरी और संजय निषाद? क्यों नहीं बन रही बात