'दिल्ली में उनकी सरकार तिहाड़ जेल...' हरियाणा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के वादे पर कीर्ति वर्धन सिंह का तंज
Kirti Vardhan Singh Gonda Visit: केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गोंडा पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हरियाणा चुनाव में आप के वादे पर भी निशाना साधा.
!['दिल्ली में उनकी सरकार तिहाड़ जेल...' हरियाणा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के वादे पर कीर्ति वर्धन सिंह का तंज Kirti Vardhan Singh Gonda Visit Taunt on Arvind Kejriwal Promise in Haryana Election 2024 ANN 'दिल्ली में उनकी सरकार तिहाड़ जेल...' हरियाणा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के वादे पर कीर्ति वर्धन सिंह का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/d4bf353738509c2d87f6908d5c3525de1727679600185651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News Today: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एंव विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गोंडा पहुंचे. यहां उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व की चिंता है. ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को सभी देश एकजुट होकर ही कम कर सकते हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंस होती है.
केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि आगामी नवंबर माह में अजरबैजान की राजधानी बाकू में एमएस ट्रिपल सी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसमें हमारे देश का प्रतिनिधिनमंडल भी जाएगा, जिसमें ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम पर चर्चा होगी. इसके लिए सालों से मुहिम चलाई जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में भी ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से निपटने के लिए तेजी से काम हो रहा है. जिसे नेशनली डिटरमिन कमिटमेंट (INDC) कहते हैं. जिसमें हर साल उत्सर्जन को कम करने के उपाय का विश्लेषण करते हैं. उन्होंने कहा कि हर साल बिजली पैदा करने के लिए बड़ी मात्रा में ईंधन का इस्तेमाल करते हैं, जो पर्यावरण के लिए खतरा है. इसलिए बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था पर देश में तेजी से काम हो रहा है. ग्लोबल वार्मिंग के जिम्मेदार कारकों को कम करने के लिए तय लक्ष्यों को हम एक साल पहले ही पूरा कर चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफी
'एक पेड़ मां के नाम' मुहिम की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये मुहिम पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में एक महत्पूर्ण कदम है." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले 12 सालों में फॉरेस्ट एरिया बदलाव आया है. इसको लेकर हम तेजी से काम कर रहे हैं."
कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, "पेड़ पौधों के संरक्षित करने के लिए पौधारोपण हो रहा है. हालांकि पौधरोपण के बाद इसको 100 फीसदी नहीं बचाया जा सकता है." उन्होंने कहा कि हमारी लगातार सही ढंग से पौधों का संरक्षण कर रही है. पौधों को ज्यादा से ज्यादा संरक्षण दिया जा रहा है और करोड़ से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है और यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी.
भेड़िए के हमलों की जांच जारी
गोंडा के पड़ोसी जनपद बहराइच में बीते महीने से भेड़िया के आतंक के बाद तेंदुए के हमले का मामला सामने आया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, "इन घटनाओं की हमारा विभाग जांच कर रहा है. जिन भेड़ियों की वजह से कई बच्चों की जान गई है, इस तरह के पांच भेड़ियों को पकड़ कर जू में डाल दिया गया है." उन्होंने कहा, "इस तरह के घटनाओं की गहराई से जांच करने की जरूरत है, जिसमें आगे ऐसी घटना ना हो. इसका रोकथाम तभी हो सकेगा, जब इसकी वास्तविक वजह को ढूंढ पाएंगे."
केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा,"बहराइच में एकाएक भेड़िये का आतंक फैल गया, यह शोध का विषय है." उन्होंने कहा कि इसको समझने के लिए हमारे फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी लगे हैं. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट के जरिये जांच की जा रही है. इस घटना के लिए जिम्मेदार भेड़िए को पकड़ लिया गया है, लेकिन आगे ऐसी घटना ना हो इसपर सोच विचार किया जा रहा है.
केजरीवाल पर साधा निशा
हरियाणा चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बिजली पिछले बकाया बिलों के माफ करने वादे पर केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधा. कीर्ति वर्धन सिंह ने दावा किया कि "उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अधिक समय जेल में ही बिता दिया, एक समय था जब दिल्ली की आप सरकार के बारे में मजाक उड़ाया जाता था, उनके शासनकाल में सरकार विधानसभा से नहीं तिहाड़ जेल से चलती थी."
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के बड़ी संख्या में मंत्री तिहाड़ जेल में हैं. उन्होंने आप तंज कसते हुए कहा, "उन्होंने गोवा के चुनाव में फ्री का मुद्दा उठाया था. लेकिन गोवा के लोग पढ़े लिखे हैं और वह लोग नहीं माने." उन्होंने कहा कि गोवा विधानसभा आप को एक भी सीट नहीं मिली. इनकी हकीकत जनता जान चुकी है और वह इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
'नेम प्लेट' विवाद पर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश में दुकानों के 'नेम प्लेट' के तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ऐसी पहल की है. इसके बाद कांग्रेस में ही घमासान शुरू हो गया है. इस मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "अलग-अलग राज्य की सरकारों की अपनी पॉलिसी होती है. वहां उनकी सरकार है और यह उनका अधिकार है. इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है और न ही कांग्रेस में घमासान की बात है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)