Kisan Credit Card: किसानों को सरकार दे रही 3 लाख तक का लोन, जानिए कैसे बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड, ये हैं फायदे
इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो की जरूरत होगी. वहीं जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है उसे इन डाक्यूमेंट्स के साथ एक शपथ पत्र भी बैंक में जमा कराना अनिवार्य होता है.
Kisan Credit Card: सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बदलने के लिए बेहद सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाती है. इस योजना को राज्य सरकारें भी लागू कर रही है. इसमें किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से बहुत कम दस्तावेज के साथ लोन मिल सकता है. अगर आप यूपी, पंजाब, राजस्थान के किसान हैं और आपको भी लोन की जरूरत तो हम आपको बताएंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाया जाता है और इसके जरिए कितने लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. तो चलिए जानते इसकी सारी डिटेल्स.
कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड?
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किसान स्कीम की वेबसाइट को गूगल पर सर्च कर ओपन करना होता है. इसके बाद वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के फार्म को डाउनलोड करें. यहां आपको बैंक में जमा किए जाने वाले सभी दस्तावेजों (डॉक्यूमेंट्स) के बारे में जानकारी मिल जाएगी. वैसे बता दें कि बैंक में जमा करने के लिए किसानों से केवल तीन दस्तावेज ही लिए जाते हैं.
ये दस्तावेज हैं जरूरी और इतने तक का मिलेगा लोन
इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो की जरूरत होगी. वहीं जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है उसे इन डाक्यूमेंट्स के साथ एक शपथ पत्र भी बैंक में जमा कराना अनिवार्य होता है, जिसमें यह बताया जाता है कि आपने किसी अन्य बैंक से कर्ज तो नहीं लिया है. किसान क्रेडिट कार्ड पांच साल तक के लिए वैलिड होता है. इस कार्ड के जरिए किसानों को चार प्रतिशत ब्याज के साथ तीन लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
कहां से बनवा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड?
किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपके पास कई ऑप्शंस हैं. आप या तो को-ऑपरेटिव बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया से अपने किसान क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं या आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सर्वप्रथम गूगल पर सर्च कर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक कर इसे ओपन कर लें. यहां फार्मर की टैब में दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें. फॉर्म डाउनलोड करके इसे भरकर नजदीकी बैंक में जमा करा दें.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले https://www.sbiyono.sbi/index.html वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन कर लें.
- अब योनो कृषि के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें.
- इसके बाद में ‘Account' वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- इतना करने के बाद यहां KCC review के सेक्शन में जाएं.
- अब आवेदन पर क्लिक करके सामने विंडो खुलेगी. रही है उसमें मांगी गई डिटेल एंटर करके सबमिट कर दें.
किसान क्रेडिट कार्ड के ये हैं फायदे
- किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को जल्द से जल्द लोन मिल जाता है.
- किसानों को बहुत कम दस्तावेज देने होते हैं.
- लोन अदा करने के लिए ज्यादा समय मिलता है.
- तीन साल तक की अवधि के लिए लोन मिल जाता है
- अगर फसल बर्बाद होती है तो लोन चुकाने कि अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है.
- इसमें किसानों को ब्याद कम देना पड़ता है.
- किसानों को बीमा का भी फायदा मिलता है.
- कृषि से जुड़े सामानों के लिए भी लोन मिल जाता है.
- उर्वरकों, बीजों आदि की खरीद में डिस्काउंट मिलता है.
- इसके जरिए देश में किसी भी बैंक शाखा से पैसे निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें