UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) की साइट पर गुरुवार को किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) करेंगे. किसान अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को महापंचायत करेंगे. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहुंचेंगे. किसानों की मांगों को लेकर इस महापंचायत में ऐलान किया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी.


क्या है समस्या?
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे. किसानों के द्वारा होने वाले महापंचायत के आयोजन को लेकर के एबीपी गंगा ने किसानों के साथ बातचीत की. किसानों ने बताया कि हमारी समस्याएं क्या है, जिसको लेकर के हम लोग महापंचायत करने जाएंगे. किसानों ने यह भी कहा कि जो भी महापंचायत का फैसला होगा वह हम लोग मानेंगे. मुख्य रूप से किसानों के मुआवजा की समस्या है, बेरोजगारी की समस्या है और सड़क की समस्या है.


UP Lok Sabha Bypoll: बीएसपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश मिश्रा का नाम नहीं है शामिल


क्या बोले किसान?
किसान रियासत अली का कहना है कि गुरुवार को जो महापंचायत होने जा रही है, हमने अपनी गायों का इंतजाम भी कर लिया है. जैसे हमारा शीर्ष नेतृत्व कहेगा, वैसे हम चलने के लिए तैयार हैं. गुरुवार को टिकैत साहब भी आ रहे हैं, उनके नेतृत्व में जो फैसला लिया जाएगा. उसके लिए भी हम तैयार रहेंगे.


वहीं गांव के एक और किसान का कहना है कि सरकार ने वादे किए थे कि किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी. मुफ्त के बजाय किसानों के ट्यूबवेलों पर मीटर लगा दिए गए हैं. चार गुना सर्किल रेट मुआवजा देने का वादा किया था, वो भी नहीं किया है और जो गांव एयरपोर्ट में उठा दिए गए हैं. उनके रास्ते बिल्कुल बंद कर दिए हैं, उनके निकलने में बहुत दिक्कत हो रही है. इस मीटिंग में ये बात रखी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh और Rampur उपचुनाव पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का दावा- 'दोनों सीटों पर जीतेगी BJP'