Watch: सपा सांसद बर्क के इलाके में पहुंची किष्किंधा रथ यात्रा, गदा लेकर चलते नजर आए CO
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हनुमान जी ने संभल के प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह संभल भी चमकेगा. हम यहां आकर अत्यंत खुश हुए हैं.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में कई साल से बंद पड़े मंदिर के खुलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हनुमान जी की जन्मस्थली कर्नाटक से 'किष्किंधा रथ' लेकर पहुंचे हैं. हनुमान जी का रथ लेकर आए गोविंदनंद सरस्वती ने बुधवार को कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद में शहर में रथ यात्रा निकाली गई.
यह समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर्रहमान बर्क के इलाके से भी निकली. इस दौरान सीओ अनुज कुमार चौधरी यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे थे. पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र से यात्रा निकाली गई. स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हनुमान जी ने संभल के प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
क्या बोले स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हनुमान जी
उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह संभल भी चमकेगा. हम यहां आकर अत्यंत खुश हुए हैं. यहां पर एक ऐतिहासिक कार्य पूरा हो गया है. जल्द ही कल्कि भगवान की जन्मभूमि का पुनः वैभव देखेंगे. अयोध्या की तरह यह भी चमकेगा. ऐसे ही जल्द संभल दुनिया में सबसे बड़ा क्षेत्र होगा. इसके लिए हनुमंत जन्मभूमि से हनुमान जी ने कल्कि भगवान दर्शन किया. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी इसे जल्द से जल्द अयोध्या की तरह दिव्य क्षेत्र के रूप में विकसित करें.
उन्होंने कहा कि संभल के लोग बहुत धन्य हैं. जो इस क्षेत्र में रह रहे हैं. संपूर्ण संभल वासियों का किष्किंधा में स्वागत है. यहां पर भगवान का प्राकट्य उत्सव और कल्कि जयंती भी मनाएंगे. हर साल वार्षिक उत्सव, मास उत्सव, पाक्षिक और दिव्य उत्सव भी मनाए जाएंगे. कल्कि भगवान का मूल जन्म स्थली में जहां खुदाई हो रही है, सभी जगहों का जीर्णोद्धार होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मान्यता है कि भगवान कल्कि का अवतार स्थल संभल ही है. यह धरती वैभव को पुनः प्राप्त कर रही है. जैसे रामजन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि चमक रही है, वैसे ही भविष्य के इस स्थली का भी उद्धार होना चाहिए. सभी काम भगवान की प्रेरणा से हो रहे हैं.