Uttarakhand Election 2022: बीजेपी ने टिहरी सीट से किशोर उपाध्याय को मैदान में उतारा, डोईवाला से इन्हें मिला टिकट
Uttarakhand Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने टिहरी और डोईवाला सीट से पार्टी के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. टिहरी से किशोर उपाध्याय और डोईवाला सीट से बृज भूषण गैरोला चुनाव लड़ेंगे.
![Uttarakhand Election 2022: बीजेपी ने टिहरी सीट से किशोर उपाध्याय को मैदान में उतारा, डोईवाला से इन्हें मिला टिकट Kishor Upadhyay fight from Tehri seat and Brij Bhushan Gairola fight election form Doiwala Uttarakhand Election 2022: बीजेपी ने टिहरी सीट से किशोर उपाध्याय को मैदान में उतारा, डोईवाला से इन्हें मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/a2812203edde6d3893eb6a71213930f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने टिहरी और डोईवाला सीट से पार्टी के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए किशोर उपाध्याय को टिहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही डोईवाला सीट से पार्टी ने बृज भूषण गैरोला पर अपना भरोसा जताया. पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद बीजेपी ने बृजभूषण के नाम का एलान किया है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.
डोईवाला सीट से बृज भूषण गैरोला को मिला टिकट
डोईवाला सीट बीजेपी की गढ़ रही है. इस सीट पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत 2002 और 2007 में भी विधायक रह चुके थे. इसके बाद 2017 के चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पहले ही पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद बीजेपी में असमंजस की स्थिति थी कि इस सीट पर किसे उम्मीदवार बनाया जाए. लेकिन अब बृज भूषण गैरोला को टिकट देकर पार्टी ने दांव चला है.
टिहरी सीट से चुनाव लड़ेंगे किशोर उपाध्याय
वहीं टिहरी सीट की बात की जाए तो बीजेपी ने एक दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए किशोर उपाध्याय को टिकट दिया है. किशोर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वो कांग्रेस के साथ 45 सालों से जुड़े हुए थे और कई बड़े पदों पर काम कर चुके थे. उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता था. प्रदेश की राजनीति में उनका कद काफी बड़ा था. बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें टिहरी से टिकट दे सकती है. किशोर उपाध्याय टिहरी से साल 2002 और 2007 में विधायक रह चुके हैं. लेकिन 2012 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)