किशोरी लाल शर्मा की बेटी ने स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब, कहा- नौकर, चपरासी, प्रॉक्सी चाहे जो बोलो...
Amethi Lok Sabha Seat से नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा की बेटी अंजलि शर्मा ने Smriti Irani का जवाब दिया है.
![किशोरी लाल शर्मा की बेटी ने स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब, कहा- नौकर, चपरासी, प्रॉक्सी चाहे जो बोलो... Kishori lal sharma daughter anjali sharma replies smriti irani किशोरी लाल शर्मा की बेटी ने स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब, कहा- नौकर, चपरासी, प्रॉक्सी चाहे जो बोलो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/a4b9ce46745b5179859e8b2c19dd7cfe1717649999350369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amethi News: उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद तक का सफर तय करने वाले किशोरी लाल शर्मा की बेटी अंजलि ने पिता की जीत पर प्रतिक्रिया दी है.
अंजलि ने कहा कि नौकर, चपरासी, प्रॉक्सी, चींटी बोलो...अब कोई फर्क नहीं पड़ता. नंबर आपको बता रहे हैं. रिजल्ट आपको बता रहे हैं. जो भी बोला उन्होंने उनके खिलाफ गया. स्मृति पर बड़ा जुबानी हमला करते हुए अंजलि ने कहा कि पूर्व सांसद ने जो प्रियंका गांधी वाड्रा की नकल उतारी थी वह बहुत अच्छा था. वो बहुत अच्छी कलाकार हैं.
अंजलि ने कहा कि स्मृति आगे क्या करेंगी इस पर हम लोग कुछ कहने लायक नहीं हैं. यह उनका फैसला होगा. किशोरी लाल की बेटी ने कहा कि स्त्री, किसान, युवा न्याय पर हमारा फोकस होगा. अमेठी और रायबरेली हमेशा से हमारा परिवार रहा है.
यूपी में इस बार इन नेताओं को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह! इनके नाम की चर्चा तेज
अमेठी लोकसभा सीट पर किशोरी लाल शर्मा को 5 लाख 39 हजार 228 वोट मिले थे. वहीं स्मृति ईरानी को 3 लाख 72 हजार 32 वोट मिले थे. किशोरी लाल ने 1 लाख 67 हजार 196 मतों से स्मृति को मात दी.
स्मृति ने हार पर क्या कहा?
उधर, अमेठी में मिली हार के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस जहां उन्होंने अपनी पराजय को जनता का निर्णय मानकर सहर्ष स्वीकार किया, वहीं पांच वर्षों तक जनता की सेवा करने के लिए मिले अवसर के प्रति भी आभार प्रकट किया.
स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह जनता का आभार व्यक्त करने का समय है और जो जीते हैं, उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है. हम विश्लेषण करेंगे. लेकिन, जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता होने के नाम पर मेरा भी बहुत बड़ा सौभाग्य रहा कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला.“
उन्होंने आगे कहा, “मैंने हर क्षेत्र में, हर गांव में, लोगों के बीच जाकर काम किया. इस क्षेत्र को मैंने अपने जीवन के 10 वर्ष दिए. हार या जीत के बाद भी मेरा इस क्षेत्र की जनता से जुड़ाव रहा और यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है.“
वहीं स्मृति ईरानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं. इन्होंने पांच वर्ष के अल्प समय में 30 वर्षों के काम को पूरा किया. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से हमने गांव-गांव जाकर जनता की सेवा की. उसी प्रकार से जनता की सेवा होती रहेगी.“
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)