Rahul Gandhi Takes Oath: 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राहुल गांधी ने शपथ ली.
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से सांसद के रूप में शपथ ली है. शपथ के दौरान उन्होंने अपने हाथ में संविधान लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दिखाया. उन्होंने अपना शपथ ग्रहण 'जय हिंद, जय संविधान' के नारे के साथ समाप्त किया.
राहुल गांधी ने ली शपथ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली और इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी. राहुल गांधी ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा भी लगाया.
राहुल गांधी के शपथ के दौरान लगा भारत जोड़ो का नारा
राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले वह लोकसभा में केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. शपथ के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया तो कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाने लगे.
राहुल के शपथ लेने के बाद भी कांग्रेस सदस्यों ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए. उन्होंने वर्ष 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इस साल की शुरुआत में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली थी.
समारोह की शुरुआत में पीएम मोदी ने ली थी शपथ
बता दें कि जैसे ही राहुल ने अपना शपथ ग्रहण पूरा किया, विपक्षी दलों ने नारे लगाए और उनका वापस अपनी सीटों पर स्वागत किया. निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 24 और 25 जून को आयोजित किया गया क्योंकि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल शुरू हुआ. समारोह की शुरुआत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के साथ हुई.
वायनाड के मतदाताओं का किया धन्यवाद
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दोनों सीट पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उनको एक सीट से इस्ताफा देना था, तो उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दिया. इस्तीफा देते हुए उन्होंने वायनाड के मतदाताओं का धन्यवाद किया था.
संसद में शपथ लेने पहुंचे अरुण गोविल ने कहा जय श्री राम, तो जवाब में लगे नारे- जय अवधेश