एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। राखी सावंत और कंट्रोवर्सी का साथ पुराना है। राखी का नाम आए और कंट्रोवर्सी न हो ये भला कैसे है सकता है। राखी की शादी हो चुकी है और हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। राखी के पति के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल सकी है लेकिन राखी का कहना है कि उनके पति को कैमरे और मीडिया पसंद नहीं है, इसलिए वो किसी के सामने नहीं आना चाहते हैं।



राखी के पति सामने आना चाहते हैं या नहीं, ये तो पति पत्नी के बीच का मसला है लेकिन इस बीच राखी का एक धमाकेदार वीडियो जरूर सामने आया है। वायरल वीडियो में राखी के साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में पवन कुछ ऐसा करते हैं कि कुछ समय के लिए राखी भी हैरान रह जाती हैं।



वाकया भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ है। राखी सावंत ने भोजपुरी फिल्म 'सबसे बड़ा चैंपियन' में एक धमाकेदार आइटम नंबर दिया था। भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'लगा नवरतन तेल' का एक वीडियो जो कि काफी पुराना है लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद राखी ने 2018 में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में राखी आइटम डांस कर रही हैं और राखी के साथ पवन सिंह भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं।



दरअसल, गाने में स्टेप करते-करते राखी और पवन को करीब आना था, तभी पवन सिंह ने गलती से राखी सावंत को किस करने की कोशिश की। राखी ने तुरंत पवन सिंह को रोका और गाना बीच में ही बंद हो गया। हालांकि ये सब राखी ने मजाक के तौर पर ही लिया, लेकिन पवन सिंह की ऐसे कारनामे के कारण ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।





राखी सावंत पवन सिंह के साथ पहले भी कई भोजपुरी गानों में नजर आ चुकी हैं। अब इस डांस वीडियो की वजह से वह फ‍िर सुर्खियों में हैं। वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बने ही रहते हैं।