देहरादून: किट्टी के चंगुल में फिर फंसी महिलाएं, सामने आया 60 लाख रुपए की ठगी का मामला
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किट्टी फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां महिलाओं के साथ 60 लाख की ठगी की गई है. महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
देहरादून: देहरादून में एक बार फिर से कुछ महिलाएं किट्टी फ्रॉड का शिकार हुई हैं. थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक हजार के करीब महिलाओं के साथ 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामले को लेकर महिलाओं ने किट्टी संचालिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत देहरादून में पहले भी करोड़ों की ठगी किट्टी के नाम पर होने के मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस की तरफ से किट्टी फ्रॉड को लेकर जहां कार्रवाई की गई वहीं लोगों को जागरूक करने के काम भी किया. लेकिन, फिर भी किट्टी संचालकों के झांसे में आने से इस तरह के फ्रॉड लगातार हो रहे हैं. देहरादून के नेहरू कॉलोनी में किट्टी संचालको ने एक हजार से ज्यादा महिलाओं को 60 लाख से ज्यादा की रकम का चूना लगाया है. जिसको लेकर ठगी की शिकार महिलाओं ने नेहरू कॉलोनी थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग मामले को लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लोग लगातार किट्टी संचालकों की ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है जिससे ऑनलाइन और किट्टी के नाम पर हो रही ठगी से बचा जा सके. डीआईजी ने बताया कि पूर्व में किट्टी संचालन के नाम पर ठगी करने वाले कई लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है लेकिन इसमें लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: