कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर हुआ है. एबीपी गंगा ने प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे कानपुर पुलिस ने बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी अवैध रूप से कब्जा करके बनाई थी. ऐसे में डीआईजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए न्यू आजाद नगर चौकी को 24 घंटे के भीतर खाली करवा दिया है. बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी अब शिफ्ट हो चुकी है.


चौकी को हटाने का जारी किया निर्देश
दरअसल, कानपुर के मुंशी पुरवा में रहने वाले बाबूराम और मैकि देवी ने कानपुर विकास प्राधिकरण से 60 वर्ग मीटर का भूखंड पाई-पाई जमा करने के बाद लिया था. जिस पर कानपुर नगर पुलिस ने अवैध रूप से चौकी कायम कर रखी थी. एबीपी गंगा में इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद मामले का संज्ञान डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने लिया और 24 घंटे के भीतर चौकी को हटाने का आदेश जारी कर दिया.


मालिक को मिलेगा कब्जा
अब इस भूखंड के असली मालिक को कानपुर विकास प्राधिकरण इस पर कब्जा दिलाएगा. यही नहीं सार्वजनिक शौचालय में जबरन कब्जा करके बनाई गई सेन पश्चिम पारा चौकी भी जल्द यहां से हटा दी जाएगी. कानपुर पुलिस ने अपनी इस गलती को सुधार लिया है. अब मैकी देवी अपने आशियाने में परिवार के साथ सुकून से राह पाएंगी.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट