UP News: कई लोग दुनिया में ऐसे हैं जो दूसरों को हंसाने का काम करते हैं. अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले ये कलाकार आज सिर्फ उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी कॉमेडी की वजह से जाने जाते हैं. आइए जानते हैं आज इस स्टोरी में यूपी के उन पांच कॉमेडियन के बारे में जो दुनियाभर में हंसी बांटने का नेक काम कर रहे हैं.


राजपाल यादव 


राजपाल यादव, जो कि हिन्दी सिनेमा में अपने कॉमिक रोल्स के कारण जाने जाते हैं, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से ताल्लुक रखते हैं. उनकी स्कूली पढ़ाई शाहजहांपुर से ही हुई थी. राजपाल शाहजहांपुर थियेटर से जुड़े हुए थे जहां पर उन्होंने कई नाटक किए. इसके बाद 1992-94 के दौरान वे लखनउ के भारतेंदु नाट्य एकेडमी में थियेटर ट्रेनिंग के लिए आ गए, वहां दो साल का कोर्स करने के बाद 1994-97 के दौरान वे दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा चले गए. इसके बाद वे 1997 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए. उसके बाद उन्होंने अपने हस्गुल्लों से सबका दिल जीत लिया, हर वर्ग के लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं. उनकी कॉमेडी इतनी शानदार हैं कि लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते.


अनुभव सिंह बस्सी


अनुभव सिंह बस्सी एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और यू-ट्यूबर हैं. उनका जन्म 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. वे पेशे से वकील भी हैं, क्योंकि उन्होंने लॉ कॉलेज से स्नातक किया था. उनका पहला यूट्यूब वीडियो ‘चीटिंग’ है, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. अनुभव ने कईं फील्ड में अपना करियर बनाने की कोशिश की. साथ में वो एक यूपीएससी एसपिरेंट भी थे. इसके बाद, उन्होंने एक फास्ट-फूड रेस्तरां चलाने की कोशिश की, एक लॉ फर्म में नौकरी की, लेकिन दोनों में बुरी तरह असफल रहे. आखिरकार, 2017 में, उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना करियर बनाया और अभी भी एक्टिव हैं. अनुभव के यू-ट्यूब चैनल पर पहला अपलोड चीटिंग ’शीर्षक से एक स्टैंड-अप वीडियो था,‘चीटिंग’  जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. वीडियो को 39 मिलियन से अधिक बार देखा गया. 


कनन गिल


कनन गिल एक भारतीय फिल्म एक्टर/स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं. कनन गिल बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. कनन के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे. बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन अपना करियर शुरू करने से पहले कनन ने तीन साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी की. नौकरी के साथ साथ वह कई कॉमेडी शोज और ओपन माइक में हिस्सा लेते रहे, कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोडकर स्टैंडअप कॉमेडी में अपना करियर बनाने का विचार किया. कनन ने यूट्यूब पर वायरल वीडियोज से लोकप्रियता हासिल की. कनन ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू सुनील सिप्पी की फिल्म नूर से किया, इस फिल्म में वह सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट नजर आये थे.


राजू श्रीवास्तव 


राजू श्रीवास्तव को लोग गजोधर के नाम से भी जानते हैं. वह एक भारतीय कॉमेडीयन, अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं. राजू का जन्म कानपुर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, बलाई काका के नाम से जाने वाले कवि थे. एक अच्छे मिमिक होने के कारण राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे. उन्होंने कड़ी मेहनत की और आज उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडीयंस में से एक माना जाता है. श्रीवास्तव भारत और विदेशों में भी स्टेज-प्लेयर के तौर पर भी परफॉर्म कर चुके हैं. राजू सबसे पहले सुर्ख़ियों में इसलिए आये थे क्योंकि उन्होंने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की थी.


संजय राजौरा 


संजय राजौरा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और जयपुर, पुणे, मुंबई, दिल्ली, सैन फ्रांसिस्को और सिंगापुर में रह चुके हैं.स्टैंड-अप कॉमेडी में आने से पहले संजय ने सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में 10 साल से अधिक समय तक काम किया. वह अक्सर अपनी कॉमेडी के लिए प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषयों और विषयों का उपयोग करते हैं. संजय राजौरा ने 2009 में स्टैंड अप कॉमेडी में अपना पहला वास्तविक प्रयास किया था, जब उन्होंने अपने दोस्त अबीश मैथ्यू के आग्रह के बाद दिल्ली पोस्ट में एक लोकप्रिय संयुक्त में एक ओपन माइक कार्यक्रम में मंच संभाला था. उनके पहले दो बड़े प्रोग्राम्स  'जाट इन मूड',  इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किए गए, और दोनों शो बेहद फेमस हो गए.


यह भी पढ़ें:-


Happy New Year 2022 Live: कोरोना महामारी के बीच नए साल का जश्न दुनियाभर में हुआ शुरू, न्यूजीलैंड में आतिशबाजी


Anju Sehwag Joins AAP: Punjab Election से पहले क्रिकेटर Virender Sehwag की बहन अंजू सहवाग आप में शामिल