Income Tax Raid: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. अजय चौधरी NCR के बड़े बिल्डर के तौर पर जाने जाते हैं. लोग उन्हें संजू नागर के नाम से जानते हैं. वे ACE group के चेयरमैन भी हैं. बहुत कम लोग उन्हें अजय चौधरी के नाम से जानते हैं.
बताया जाता है कि अजय चौधरी को साल 2010 से 2017 के बीच नेताओं का खूब साथ मिला, जिसकी वजह से इन्होंने खूब नाम कमाया और देखते ही देखते बड़े बिल्डर बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले भी अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. आयकर विभाग अब उनके ऑफिस में भी छापेमारी की है. ACE ग्रुप के कई प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर में चल रहे हैं.
हाल ही में पुष्पराज जैन के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
हाल ही में कन्नौज में अखिलेश यादव के करीबी और एमएलसी (MLC) पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस घटना के बाद सपा अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर आयकर विभाग के छापों को चुनावों से पहले दबाव बनाने की कार्रवाई बताया था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि बहुत दिनों से सब लोग कह रहे थे कि जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आएंगे, सपा समर्थकों के घर आयकर विभाग के छापे पड़ेंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का डिजिटल मीडिया कैंपेन बेकार रहा है.
यह भी पढ़ें-