Joint Entrance Examination: योगी सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग (Education Department) से जुड़ा बड़ा फैसला लेते हुए बीएड (B.Ed.) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) के शुल्क में बड़ी कटौती की है. शुल्क में ये कटौती करीब 35 फीसदी तक की गई है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyaya) ने बताया कि सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और प्रदेश से बाहर के छात्रों का प्रवेश परीक्षा शुल्क 1500 रुपये से घटाकर 1000 रुपये किया गया है. इसी श्रेणी के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन शुल्क 2500 से घटाकर 1600 किया गया है.


किसका कितना लगेगा शुल्क
इसी तरह अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिये पहले 750 रुपया शुल्क था जो अब 500 किया गया है. अनुसूचित जाति के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन अब 800 की जगह 500 रुपये किया गया है. ये कटौती सिर्फ आवेदन शुल्क ही नहीं बल्कि काउंसलिंग शुल्क में भी की गई है. काउंसलिंग शुल्क भी 1000 रुपये से घटाकर 650 रुपये किया गया है. शुल्क में इस कमी का फायदा लाखों छात्र छात्राओं को मिलेगा. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता. हमारे 100 दिन की जो भी योजनाएं बन रही हैं वो संकल्प पत्र को ध्यान में रखकर है. विद्यार्थी, शिक्षक, शैक्षिक वातावरण के हित में भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा हो इसे ध्यान रखकर योजना बना रहे हैं. रोजगार परक शिक्षा हमारा लक्ष्य है. पिछले पांच साल में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आई है. उसे रफ्तार देने के लिए योगी-2 सरकार काम करेगी.


बीएड से जुड़ी प्रमुख तिथियां:



  • 15 अप्रैल को जारी होगा बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का विज्ञापन

  • इस बार बरेली विश्वविद्यालय को दी गई परीक्षा की जिम्मेदारी

  • एक से सात जुलाई के बीच होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

  • पांच अगस्त को जारी होगा बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम

  • 10 से 25 अगस्त के बीच होगी काउंसलिंग और 29 अगस्त से शुरू होगा नया सत्र


ये भी पढ़ें-


Kanpur News: बीजेपी का समर्थक होने के नाते पड़ोसियों ने पीटा, मुस्लिम शख्स का दावा, पुलिस ने दर्ज किया मामला


Uttarakhand News: उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान