परीक्षा का समय आते ही छात्रों की धड़कने बढ़ जाती हैं। छात्र दिन रात पढ़ाई में जुट जाते हैं और बस यही चाहते हैं कि किसी तरह परीक्षा बेहतर नंबरों से पास कर लें। बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने के लिए छात्र ज्योतिष विज्ञान के उपायों को भी अपना सकते हैं। इन उपायों के जरिए छात्र परीक्षा में अच्छे अंक पा सकते हैं लेकिन उन्हें परीक्षा की तैयारी पर खास फोकस रखना होगा।


ज्योतिष में मां को चंन्द्रमा और पिता को सूर्य का प्रतिनिधि माना गया है ऐसे में छात्र जब भी पढ़ाई करने के लिए जाएं तो माता पिता के चरणों को स्पर्श जरूर करें। ऐसा करने से पढ़ाई में मन लगेगा और अच्छे नंबर आएंगे। चलिए अब आपको बताते हैं कि राशि अनुसार छात्र परीक्षा में कैसे बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं।


मेष राशि
इस वर्ष प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें। यदि व्रत रखना संभव न हो सके तो हनुमान जी की पूजा अवश्य करें। इस दौरान हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें। ऐसा करने से आपको शिक्षा ही नहीं अन्य क्षेत्र में भी कामयाबी हासिल होगी।



वृष राशि
इस वर्ष प्रत्येक शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को सफेद रंग की मिठाई, चावल की खीर, या फिर बताशे प्रसाद के रूप में बांटें। इसके बाद उनका आशीर्वाद लें। ऐसा करने से आपको पढ़ाई में मन लगेगा और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।



मिथुन राशि
इस वर्ष आप बुधवार के दिन गणेश जी की आराधना करें। आप चाहें तो बुधवार का व्रत भी रख सकते हैं। इसके साथ ही बुधवार को कोई हरा वस्त्र शरीर पर ज़रुर धारण करें। इससे आपकी बुद्धि तेज होगी और आप गणित, सांख्यिकी और वाणिज्य जैसे विषयों में सफलता अर्जित करेंगे।



कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सोमवार के दिन शिवजी को प्रसन्न करना होगा। प्रत्येक सोमवार को शिव का गंगा जल से अभिषेक करें। ऐसा नित्य करने से आपको एजुकेशन सेक्टर में सफलता मिलेगी।



सिंह राशि
इस वर्ष आप रोजाना सूर्य की उपासना करें। हालाँकि इसके लिए आपको जल्दी सुबह उठना होगा और फिर सूर्योदय के समय तांबे के पात्र से सूर्य को जल चढ़ाना भी आपके लिए अति लाभकारी होगा। रविवार के दिन आदित्य हृय स्तोत्र का पाठ करें।



कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों का स्वामी बुध ग्रह है। इसलिए आपको इस वर्ष बुध ग्रह का आशीर्वाद पाने के लिए आपको बुध ग्रह से जुड़े उपाय करना होगा। इसके लिए आप गौ माता को हरा चारा अथवा हरी सब्ज़ियां खिलाएं और उनकी पीठ पर 3 बार हाथ फेरें। ऐसा करने से आपको शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी।



तुला राशि
तुला राशि के जातक हृदय से कोमल होते हैं। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कुछ आप चीटियों को रोजाना आंटा खिलाएं। शुक्रवार के दिन अपने शरीर पर कोई गुलाबी रंग का वस्त्र पहनें तथा इत्र लगाएं। ये उपाय आपको शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी दिलाएंगे।



वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार के दिन बंदरों को गुण एवं चना खिलाने से मंगल ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होगा। मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाने से भी आपको लाभ प्राप्त होगा।



धनु राशि
धनु राशि के जातक को इस वर्ष पढ़ाई में सफलता पाने के लिए एक सरल उपाय करना होगा। गुरुवार के दिन माथे पर चंदन या फिर हल्दी का तिलक लगाएँ। साथ ही पीले वस्त्र धारण करें। इससे आपको आपको एजुकेशन क्षेत्र में सफलता मिलेगी।



मकर राशि
इस वर्ष आपको प्रत्येक शनिवार को छाया पात्र का दान करना चाहिए। इसके लिए किसी मिट्टी अथवा लोहे के पात्र में सरसों का तेल भरकर अपनी छाया देखें और उसे दान कर दें।



कुंभ राशि
नए साल में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको शनि ग्रह से जुड़े हुए उपाय करने होंगे। इस वर्ष शनिवार के दिन लोहे के पात्र में सरसों का तेल भरकर अपनी छाया देखें और उसे दान कर दें। ऐसा करना आपके लिए लाभकारी होगा।



मीन राशि
इस वर्ष आपको केले का पेड़ लगाना चाहिए और बृहस्पतिवार के दिन उसे जल चढ़ाकर उसकी पूजा करनी चाहिए। इससे आपको कामयाबी मिलेगी और आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करें।



इन उपायों को भी अपना सकते हैं छात्र


जब भी पढ़ाई करें तो उत्तर और पूर्व दिशा की ओर चेहरा करके बैठें।
टेबल पर माता सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर रखें, ऐसा करने से पढ़ाई में मन लगेगा।
पढ़ाई करने से पहले माथे पर हल्दी या चंदन लगाएं।
गाय को हरा चारा खिलाएं।
परीक्षा देने के लिए जब घर से निकलें, तो समय देखें और चीनी खाकर जाएं।
उगते हुए सूर्य को नमस्कार करें।