मथुरा: राधारानी की ननिहाल मुखराई गांव में हुआ चरकुला नृत्य, जानिए इसके बारे में
महिला कलाकारों ने मंगलवार रात राधारानी की ननिहाल मुखराई गांव में चरकुला नृत्य किया. महिलाओं ने 108 दीपकों के साथ 5 मंजिला चरकुला को सिर पर रख कर नृत्य किया.
![मथुरा: राधारानी की ननिहाल मुखराई गांव में हुआ चरकुला नृत्य, जानिए इसके बारे में know about charkula dance in Mathura on Holi ANN मथुरा: राधारानी की ननिहाल मुखराई गांव में हुआ चरकुला नृत्य, जानिए इसके बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31155732/Charkula.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा. राधारानी की ननिहाल गांव मुखराई में देर रात चरकुला नृत्य हुआ. महिलाओं ने आकर्षक चरकुला नृत्य से सबका मन मोह लिया. महिला कलाकार 108 दीपकों से सजा 5 मंजिला चरकुला सिर पर रखकर नाचीं. महिला कलाकारों का नृत्य देखते ही बन रहा था.
राधारानी की नानी का नाम मुखरा देवी था. वृषभानु और माता कीरत के यहां जब राधा ने जन्म लिया तो यह समाचार सुनकर मुखरा देवी खुशी से नाच उठीं. मुखरा देवी आंगन में पड़े रथ के पहिये पर 108 दीपक रखकर नाचने लगीं. इसी नृत्य को आगे चल कर चरकुला नाम से जाना गया.
मंगलवार को मुखराई के मोहन जी मंदिर पर स्थानीय महिलाएं तूती देवी, शांति देवी, जमुना देवी, उर्मिला देवी, भूरी देवी 108 दीपकों के साथ 5 मंजिला चरकुला को सिर पर रख कर नृत्य किया.
पुरुष कलाकार लोकगीत गाकर बढ़ाते हैं मनोबल ब्रज लोक कला फाउंडेशन के निदेशक दानी शर्मा ने बताया कि महिला कलाकार जब चरकुला को सिर पर रखकर नृत्य करती हैं, तब पुरुष कलाकार लोकगीत गाकर उनका मनोबल बढ़ाते है. 1845 में गांव मुखराई के प्यारे लाल बाबा ने चरकुला नृत्य को नया रूप दिया.
ये भी पढ़ें:
मथुरा: धूमधाम से मनाया गया हुरंगा, कोरोना पर भारी नजर आई आस्था
बलरामपुर: सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा, अफसरों ने विवाहित जोड़ों की ही करा दी शादी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)