नई दिल्ली, एबीपी गंगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप सीरीज का अहम मुकाबला मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए। पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने आई बांग्लादेश ने भारतीय गेंदबाजों को शानदार चुनौती दी। हालांकि, बांग्लादेश की पूरी टीम 286 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह वो 28 रन से मैच हार गई। इस मैच के हीरो रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में शानदार 104 रन बनाए थे। इस मैच के बाद जो विषय चर्चा में था वो है भारतीय टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश करना, लेकिन कल एक ऐसा भी शख्स था जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। या यूं कहे कि भारतीय टीम के अलावा मंगलार का दिन इन्हीं के नाम रहा... जी हां। वो नाम है 87 साल की चारुलता पटेल का।
भारतीय टीम की जबरा फैन चारुलता व्हील चेयर पर अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंची चारुलता जबरदस्त तरीके से टीम इंडिया को चीयर कर रही थी। उनके जोश और जज्बे की हर कोई दाद दे रहा था। चीयर करती चारुलता का जिक्र कमेंटटेर हर्षा भोगले और सौरव गांगुली ने भी किया। मैच के दौरान चारुलता को कैमरे ने कई बार कैद किया। मैच जीतने के बाद शतक जमाने वाले रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भी खुद को रोक नहीं पाई और उनसे मिलने पहुंच गए। चारुलता ने भी रोहित और विराट को गले लगाया और आशीर्वाद दिया। विराट और रोहित को आशीर्वाद देती चारुलता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
विराट कोहली ने चारुलता से मुलाकात की तस्वीरे खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी की है। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम अपने सभी प्रशंसकों के प्यार और साथ के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहेंगे, विशेषतौर पर चारुलता पटेल जी का। वो 87 साल की हैं और मैंने अभी तक जितने लोगों को देखा है वो उनमें शायद सबसे ज्यादा समर्पित प्रशंसक हैं।'
कौन हैं चारुलता पटेल?
मैच के दौरान आईसीसी ने चारुलता का एक इंटरव्यू भी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका जन्म तंजानिया में हुआ है और उनके माता-पिता भारत से हैं। चारुलता ने बताया कि उनके बच्चे काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। इसी वजह से उनको भी क्रिकेट देखने का शौक हुआ। चारुलता को पूरी उम्मीद है कि विश्व कप भारत ही जीतेगा। उन्होंने कहा कि वो भगवान गणेश से भारत की जीत के लिए प्रार्थना करेंगी।