Coronavirus : वुहान के सी-फूड मार्केट में काम करने वाली पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बताया- हुआ क्या था
coronavirus : वुहान के सी-फूड मार्केट में काम करने वाली पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बताया- हुआ क्या था। इस महिला का नाम वेई बताया जा रहा है, जो वुहान के सी फूड मार्केट में जिंदा shrimps बेचती थी।
एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Cornavirus) चीन के वुहान (China Wuhan City) शहर से निकलकर अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख से पार जा चुकी है, जबकि ये जानलेवा वायरस अबतक 27,800 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। इतनी तबाही मचाने के बाद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बताया जाता है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान स्थित सी फूड मार्केट (Wuhan Sea Food Market) से, पहले चीन और फिर दुनियाभर में फैला है।
हम इस रिपोर्ट में आज वुरान के सी-फूट मार्केट की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज (Wuhan First Coronavirus Positive Patient) के बारे में बताने जा रहे हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के कुछ दस्तावेजों के मीडिया में लीक होने के बाद ये पता चला है कि वुहान के सी फूड मार्केट से सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था। इसी मार्केट में काम करने वाली वेई नाम की महिला कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी, यानी इस महिला को वुहान सी फूड मार्केट की पहली कोरोना मरीज कह सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ये महिला वुहान के सी फूड मार्केट में जिंदा shrimps बेचती थी।
मीडिया में लीक दस्तावेजों से ये भी पता चला है कि पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज वेई वुहान की सी फूड मार्केट से महज 500 मीटर की दूरी पर एक किराए के मकान में रहती थी। इस महिला ने चीनी मीडिया 'द पेपर' से बातचीत के दौरान बताया था कि उसे 11 दिसंबर को तेज बुखार आया था।
उसने बताया कि इस दौरान उसे लगा कि ये सीजनल फ्लू है, इसलिए वो एक छोटे से क्लिनिक में दवा लेने चली गई थी, जहां उसे इंजेक्शन दिया गया। हालांकि, इंजेक्शन लगवाने के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिली। इसके पांच दिन बाद उसकी हालत और खराब होने लगी, तो उसने बड़े अस्तपाल का रुख किया। इस दौरान वो सी फूड मार्केट में सामान बेचती रही।
चीनी मीडिया 'द पेपर' से बात के दौरान उसने कई सारी जानकारियों और भी साझा की। हालांकि, पेपर ने उससे जुड़ी कोई पर्सनल जानकारी नहीं बताई है। इस बीच वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस महिला के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि इसका पूरा नाम वेई गुइजियान है।
चीनी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव वेई ने बताया कि बुखार के बाद उसे थकावट की समस्या होने लगी। उसने बताया कि सर्दियों में अक्सर उसे फ्लू हो जाता था, इसलिए इस बार भी मुझे जब बुखार हुआ, तो उसने सोचा ये सीजनल फ्लू है।
वेई ने ये भी बताया कि बुखार होने के बाद भी उसने सी फूड मार्केट में जाकर जिंदा shrimps बेचने के अपने काम को जारी रखा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान वेई कई लोगों के संपर्क में रहीं, क्योंकि सी फूड खरीदने के लिए वहां कई लोग पहुंचते हैं। हालांकि, इस दौरान दवा खाने के बावजूद भी जब उसी हालात सही नहीं हुई, तो वो इलाज के लिए वेई एलेवेंथ हॉस्पिटल ऑफ वुहान पहुंची। इस दौरान डॉक्टर भी ये नहीं पता कर सकें कि आखिर उन्हें क्या परेशानी है।
इसके बाद वेई ने दोबारा छोटे क्लिनिक जाकर खुद को दिखाया। इसके बाद वो 16 दिसंबर को वुहान यूनियन हॉस्पिटल गईं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि जैसी परेशानी उन्हें हो रही है, ऐसे कई मरीज उनके पास आ चुके हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के बारे में चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का कहना है कि ये सी फूड मार्केट में बेचे जाने वाले किसी जानवर से ही इंसानों में ट्रांसफर हुआ है। लेकिन ये कौन सा जानवर है, इससे जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है।
वहीं, अपने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चीन की सरकार ने वुहान के सी फूट मार्केट को बंद करने का फैसला लिया। हालांकि, चीन में कोरोना वायरस के पेशेंट जीरो यानी किसी बीमारी का पहले मरीज के बारे में अब भी रहस्य बना हुआ है। चीन ने भी आधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस के पेशेंट जीरो के बारे में कोई भी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी है। कोरोना वायरस का पहली बार कब पता चला, इसको लेकर मीडिया में लीक दस्तावेज और चीन सरकार के दावों में काफी अंतर है।
हालांकि, वेई को ही सी फूड मार्केट की पहली कोरोना वायरस मरीज कहा जा रहा है। इसके अलावा चीन में कोरोना वायरस के पहले मरीज के रूप में एक 70 साल की उम्र के बुजुर्ग का भी जिक्र है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि इस शख्स में एक दिसंबर को कोरोना के लक्षण देखे गए थे। हालांकि, इस व्यक्ति का सी फूड मार्केट से कोई ताल्लुक नहीं है।
वहीं, सरकारी दस्तावेजों के आधार पर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस का पहला केस 17 नवंबर को ही सामने आ चुका था, जबकि गया था. लेकिन चीनी अधिकारियों का कहना है कि पहला मरीज 7 दिबंसर को बीमार पड़ा था।
गौरतलब है कि वुहान से फैले कोरोना वायरस चीन में अबतक 3,237 लोगों की जान ले चुका है, जबकि चीन में कुल 80,894 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे। हालांकि, इलाज के बाद अबतक 69,614 लोगों को छुट्टी भी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus: खाद्य पदार्थों के आपूर्ति हेतु सामाजिक संगठन आए आगे, बोले- कोरोना को धोना है