(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP के इतिहास की अद्भुत वस्तुओं को समेटे हैं ये संग्रहालय, जानिए कहां-कहां हैं मौजूद ?
Museums of UP: यूपी में करीब 70 म्यूजियम हैं जहां कला, संस्कृति, शिक्षा, औषधि, संगीत, औषधि, इतिहास समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ी नायाब और ऐतिहासिक चीजों का संग्रह किया गया है.
Museums of UP: भारत ना सिर्फ अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के लिए दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करता है बल्कि देश में मौजूद विविध प्रदेशों की भाषाएं, कल्चर भी एक आकर्षण पैदा करती हैं. देश के सबसे बड़े प्रदेशों में शामिल उत्तर प्रदेश सिर्फ एक राज्य नहीं है बल्कि अपने अंदर एक बड़ा और बेहद समृद्ध इतिहास समेटे हुए है. कला, संस्कृति समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़े इतिहास को यूपी के 70 संग्रहालयों में संरक्षित किया गया है. आज इनके बारे में ही आपको जानकारी देने जा रहे हैं. यूपी में करीब 70 म्यूजियम हैं जहां कला, संस्कृति, शिक्षा, औषधि, संगीत, औषधि, इतिहास समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ी नायाब और ऐतिहासिक चीजों का संग्रह किया गया है. जिनमें से हम आपको कुछ फेमस म्यूजियम के बारे में बताने जा रहे हैं.
मथुरा म्यूजियम - मथुरा संग्रहालय को पुरात्तव विभाग के अधीन रखा गया है. इस संग्रहालय की स्थापना 1874 में की गई थी. हालांकि साल 1912 में सरकार ने इसे अपने अधिकार में लिया था. यहां कुषाणकालीन वस्तुओं को संरक्षित किया गया है और यहां 5000 से ज्यादा नायाब वस्तुएं हैं.
स्टेट म्यूजियम, लखनऊ - राज्य संग्रहालय की स्थापना साल 1865 में अंग्रेज अफसर और तत्कालीन कमिश्नर कर्नल अलबर्ट ने की थी. साल 1963 में इसे नई इमारत में शिफ्ट किया गया था. इस म्यूजियम में एक लाख से ज्यादा कलाकृतियां मौजूद हैं.
सारनाथ संग्रहालय - इस म्यूजियम की स्थापना साल 1904 में हुई थी. इस संग्रहालय के अंदर 12वीं शताब्दी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण वस्तुओं को संग्रहित किया गया है.
काशी हिन्दू विश्वविघालय वाराणसी – इस भवन में श्री राय कृषणदास के निजी संग्रहालय से स्थापित चित्रकारी, वस्त्र, रत्नाभूषण, मुद्राएं आदि संग्रहीत है.
इलाहाबाद संग्रहालय – सन 1931 ई. में इसकी स्थापना नगरपालिका द्वारा की गई थी. इसमें पुरात्व, कला एंव हस्तशिल्प की वस्तुएं है.
राहुल सांस्कृत्यायन संस्थान, गोरखपुर – इसमें देश विदेश से लाई गई मुद्राएं मनके, सिक्के, मूर्तियां एंव पांडुलिपियों का संग्रह है.
बुंदेलखंड छत्रसाल संग्रहालय – इसमें इस क्षेत्र की दुर्लभ वस्तुएं संग्रहित है.
बरेली का पांचाल इतिहास परिष्द संग्रहालय – यहां पर बरेली की ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं का संग्रह हैं.
राजकीय संग्रहालय, झांसी – इस संग्रहालय की स्थापना साल 1978 में अधिग्रहण संरक्षण अभिलेखीकरण प्रदर्शन, प्रकाशन और शोध के लिए की गई थी.
मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय, लखनऊ – इसकी स्थापना 1957 ई. में हुई थी. ये मोतीलाल मोमोरियल ट्रस्ट द्वारा बनाया गया था. यहां पर बच्चों के विकास के लिए ज्ञान, विज्ञान आदि के कक्ष है.
प्रांतीय हाइजीन इन्सटीट्यूट, लखनऊ – इसकी स्थापना 1928 में हुई थी. इसमें भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, निरोधक रोग, सीवर, नालियां से संबंधित अनेकों वस्तुएं है.
रामकथा संग्रहालय, अयोध्या - राम कथा विषयक चित्रों सचित्र पाण्डुलिपियों, मूर्तियों, रामलीला और अन्य प्रदर्श कलाओं से सम्बन्धित सामग्री अयोध्या परिक्षेत्र के पुरावशेषो, दुर्लभ सांस्कृतिक सम्पदा और प्रदर्श कलाओं, अनुकृतियों एंव द्दायाचित्रों के संकलन व परिरक्षण करने के उद्देश्य से रामकथा संग्रहालय की स्थापना वर्ष 1988 में तुलसी स्मारक भवन अयोध्या में की गई थी.
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर – इस संग्रहालय की स्थापना संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश ने की थी. यहां पर आपको वनरसिया, कला, कोपिया, देवदह और जैन स्थल से प्राप्त पुरावशेष है.