भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन शांति स्कीम ग्राहकों को पेंशन के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है। LIC की इस पॉलिसी की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन। इस पॉलिसी के तहत सिर्फ एक बार निवेश करने पर आपको तुरंत से पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। आप तुरंत पेंशन न लेना चाहें तो इसे 5, 10,15 या 20 साल बाद शुरू करा सकते हैं। जितनी देर बार पेंशन शुरू होगी, आपको फायदा उतना ही ज्यादा होगा


ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें पॉलिसी


इस योजना को ऑफलाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा।


स्कीम की खासियत


पॉलिसी की शुरूआत में ही तय हो जाता है कि अलग-अलग प्लान के हिसाब से आपको कितना रिटर्न मिलेगी। एन्युटी का भुगतान उसे खरीदने वालों को जीवनभर किया जाएगा।
यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जहां एक बार निवेश करने पर आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी, जो आजीवन मिलेगी।
LIC जीवन शांति एक नॉन मार्केट लिंक्ड प्लान है, यानी आपको गारंटीड और फिक्स रिटर्न मिलेगा।
पॉलिसी को आप अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ ज्वॉइंट रूप से भी ले सकते हैं।



कर सकते हैं प्लान


पॉलिसी में निवेश करने के बाद आपके पास विकल्प होगा कि आप को तुरंत पेंशन चाहिए या बाद के लिए प्लान कर रहे हैं। अगर आप पॉलिसी से 35 साल में जुड़ते हैं तो आपकों पेंशन तुरंत भी मिल सकती है या आप उसे 5, 10, 15 या 20 साल भी ले सकते हैं।


8.79 से 21.6% सालाना ब्याज


5 से 20 साल के अंतराल पर अलग-अलग पेंशन प्लान के तहत जीवन शांति प्लान में 8.79 से 21.6 फीसदी सालाना के हिसाब से आपकी जमा पर पेंशन का विकल्प है।


कितना निवेश है जरूरी


जीवन शांति प्लान के तहत कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करना जरूरी होगा। अधिकतम राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से एकमुश्त 5 लाख या 10 लाख या इससे भी ज्यादा जमा कर सकते हैं।


कौन ले सकता है पॉलिसी


पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 30 साल आपकी उम्र होनी चाहिए। वहीं, अगर तुरंत पेंशन चाहिए तो अधिकतम उम्र 85 साल होनी चाहिए। डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 साल होनी चाहिए। एलआईसी ने इसके लिए 10 तरह के विकल्प दिए हैं।


होगी रेग्युलर इनकम


इस योजना के तहत 1.5 लाख से लेकर कितना भी निवेश कर सकते हैं। 5 से 20 साल के प्लान पर आपकी जमा पर लमसम 8.79 से 21.6 फीसदी सालाना के हिसाब से पेंशन तय होगी। डिफरमेंट पीरियड ज्यादा होने पर रिटर्न ज्यादा हागा।



5 लाख पर अधिकतम पेंशन


मान लिजिए कि आप 30 या 35 की उम्र में पॉलिसी में एकमुश्त 5 लाख रुपए जमा कर रहे हैं और 20 साल बाद पेंशन निर्धारित करने को कहते हैं। तो आपको करीब 21.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से पेंशन मिलेगी।


10 लाख पर अधिकतम पेंशन


अगर आपकी जमा 10 लाख रुपये है तो मंथली पेंशन 17500 रुपये होगी यानी 2.10 लाख रुपये सालाना। यह रिर्टन आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी हासिल कर सकते हैं।