UP News: देशभर में पेट्रोल (Petrol)-डीजल (Diesel) की कीमत आसमान छू रही है. वहीं देश के साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार बढ़ोतर हुई है. वैसे सोमवार को पिछले दो-तीन दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यूपी के अलग-अलग शहरों में रविवार को इतने रेट में पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.


किन शहरों में क्या है कीमत
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.03 रूपए प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 96.61 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पेट्रोल 106.07 रुपये और डीजल 97.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं प्रयागराज की बात करें तो यहां पेट्रोल 105.76 रुपये और डीजल 97.34  रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा कानपुर में आज पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर है.


कितने बढ़ें दाम
इसके अलावा दिल्ली से लगे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 105.60 रूपए प्रति लीटर और डीजल 97.15 रूपए प्रति लीटर है. इसके अलावा गाजियाबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल 105.26 रूपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.82 रूपए हो गया है. बता दें कि सात और आठ अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. जबकि बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. केवल अप्रैल माह के दौरान डीजल के दाम में 3.61 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि अप्रैल माह में पेट्रोल के दाम में 3.60 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: जनता दर्शन में फरियादियों से बोले सीएम योगी- घबराइए मत, की जाएगी सख्त कार्रवाई


Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में दो ATM हैकर गिरफ्तार, पुलिस ने हैकिंग का डेमो लेकर वीडियो भी बनाई, जानिए- ये शातिर कैसे निकाल लेते थे पैसा