नोएडा, एबीपी गंगा। हाईप्रोफाइल रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। रोहित की हत्या के करीब 9 दिन बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई पहलू सामने रखे। पुलिस के मुताबिक, रोहित की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी अपूर्वा ने ही की थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही थी और आए दिन दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता था। इसी वजह से अपूर्वा ने गला दबाकर रोहित को मौत के घाट उतार दिया। चलिए आपको बताते हैं रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा तिवारी के बारे में...
कौन हैं अपूर्वा तिवारी?
अपूर्वा (34) इंदौर की रहने वाली हैं और पेशे से वकील हैं। साल 2015 से उन्होंने इंदौर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी लेकिन फिर 2016 में वह प्रैक्टिस के लिए सुप्रीम कोर्ट चली गईं थीं। अपूर्वा के पिता का नाम पीके शुक्ला है, जो इंदौर हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। रोहित और अपूर्वा की शादी मेट्रोमोनियल साइट के जरिए ही हुई थी। पहली बार दोनों की मुलाकात साल 2017 में लखनऊ में हुई थी। पहली मुलाकात में ही रोहित और अपूर्वा एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। अगले साल 31 मार्च को दोनों की सगाई हो गई और 11 मई को दिल्ली के पांच अशोका रोड स्थित आनंद भवन में शादी हो गई। बतादें कि जिस वक्त रोहित और अपूर्वा की शादी हई थी उस वक्त रोहित के पिता एनडी तिवारी स्वास्थ्य कारणों के चलते मैक्स अस्पताल में भर्ती थे।
प्रॉपर्टी के लालच में की शादी
पुलिस की माने तो अपूर्वा ने प्रॉपर्टी के लालच में रोहित से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इतना ही नहीं, रोहित और अपूर्वा दोनों अलग-अलग कमरे में रहते थे।