देशभर में होली के त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड का भी होली के त्योहा से खास कनेक्शन रहा है। बात चाहे फिल्मों के सीन की हो या फिर धमाकेदार गानों की। होली और बॉलीवुड का साथ कई बार देखने को मिला हैं। तो चलिए आपको उन खास गानों के बारे में बताते हैं जिनके बिना होली अधूरी सी लगती है।


रंग बरसे
होली पर बना ये गाना काफी मशहूर है। ये गाना साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला का है। इस गाने को बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिताभ बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और जया बच्चन पर फिल्माया गया है। इस गाने को अमिताभ बच्चन ने अपनी शानदार आवाज में गया है।



खेलेंगे हम होली
ये गाना अभिनेता राजेश खन्ना पर फिल्माया गया है। ये गाना फिल्म कटी पतंग का है। ये फिल्म साल 1971 में आई थी। इस गाने को दिग्गज गायक किशोर कुमार और लता मंगेशकर अपनी शानदार आवाज में गाया है।



अंग से अंग लगाना
होली का ये शानदार गाना फिल्म डर का है। इस गाने को अभिनेता शाहरुख खान, जूही चावला, सनी देओल और अनुपम खेर पर फिल्माया गया है। इस गाने को अलका याग्निक, विनोद राठौड़, सुदेश भोसले और देवकी पंडित ने गाया है। फिल्म डर साल 1993 में आई थी।



होली खेले रघुबीरा
होली पर बना के गाना आज भी लाखों लोगों को पसंद है। इस गाने को अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है। ये गाना फिल्म बागबान का है। ये फिल्म साल 2003 में आई थी। होली खेले रघुबीरा गाने में अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है।



होली के दिन
ये सुपरहिट गाना फिल्म शोले का है। इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी शानदार आवाज में गया है। इस गाने को अभिनेत्री हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पर फिल्माया गया है। फिल्म शोले साल 1975 में आई थी।