Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) द्वारा शनिवार को चिट्टी जारी कर नाम का एलान किया है. बीजेपी (BJP) ने महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) को राज्य में पार्टी की कमान सौंपी हैं. चिट्ठी में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. अब हम महेंद्र भट्ट के करियर पर एक नजर डालते हैं. 


महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड स्थित चमोली जिले के पोखरी के रहने वाले हैं. यहीं उनकी प्राथमिक शिक्षा भी हुई है. जबकि उन्होंने माध्यमिक और उच्च शिक्षा ऋषिकेश से पूरी की है. उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष राम जन्म भूमि आंदोलन के समय 15 दिनों तक जेल में भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलन में भी पांच दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.


एक नजर राजनीतिक करियर पर



  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सहसचिव- 1991 से 1996 तक

  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में टिहरी विभाग के संगठन मंत्री- 1994 से 1998 तक

  • भाजयुमो के प्रदेश सचिव- 1998 से 2000

  • भाजयुमो के प्रदेश महासचिव- 2000 से 2002

  • बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष- 2002 से 2004

  • बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रभारी

  • बीजेपी प्रदेश सचिव- 2007 से 2010

  • बीजेपी गढवाल संयोजक- 2012 से 2014

  • बीजेपी प्रदेश सचिव- 2015 से 2020

  • विधायक नंदप्रयाग विधानसभा- 2002 से 2007

  • मुख्य सचेतक बीजेपी विधान मंडलदल- 2002 से 2007

  • राज्यमंत्री- 2010 से 2012 (उपाध्यक्ष राज्यस्तरीय लघु सिंचाई अनुश्रावण समिति)

  • बद्रीनाथ विधायक- 2017 से 2022

  • समितियों में सदस्य- उत्तराखंड चारधाम देवस्थान प्रबंधन बोर्ड, प्रकालन समिति, आवास समिति, पलायन समिति, आश्वासन समिति


ये भी पढ़ें-


UP News: यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव की तैयारी, नहीं करनी होगी भागादौड़, एक कॉल पर आएगी एंबुलेंस


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के परिवार के बाद अब करीबियों पर शिंकजा, कई जगहों पर पुलिस का एक्शन