जानें- कौन हैं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक दल की बैठक में तय हुआ नाम
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होगे. उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है.
Uttarakhand New CM Pushkar Singh Dhami: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से विघायक हैं. दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं. पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में जन्म हुआ. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कॉलेज के दिनों में ही ABVP से जुड़े. धामी, तीरथ सिंह रावत का स्थान लेंगे. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सीएम का चेहरा बदल गया है. बीते साढ़ें चार साल में बीजेपी ने तीसरी बार सीएम का चेहरा बदला है.
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के के ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो कभी मंत्री नहीं बने हैं. धामी विधायक से सीधे मुख्यमंत्री तक की कुर्सी का सफर तय करेंगे. शांत स्वभाव के धामी भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाते हौं और रजानाथ सिंह से भी उनके अच्छे संबंध हैं. धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं और युवाओं में उनकी बेहतर पकड़ है.
आरएसएस की पृष्ठभूमि के नेता
देहरादून में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई. वो आरएसएस की पृष्ठभूमि के नेता हैं. राजनीति के शुरुआती दौर में वो एबीवीपी के कई अहम पदें पर रहे हैं. धामी दो बार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
पार्टी ने सामान्य कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया
उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है. जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे.''
एक नजर में
खटीमा विधानसभा सीट से विघायक
दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं
पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में जन्म हुआ
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं
कॉलेज के दिनों में ही ABVP से जुड़े
उत्तराखंड के नए सीएम के स्वागत के लिए गाड़ियां भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: