Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, BJP सांसद महेश शर्मा की वायरल चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा
नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ श्रीकांत त्यागी ने अभद्रता की थी. अब इस मामले में पीड़ित महिला को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
![Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, BJP सांसद महेश शर्मा की वायरल चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा Know about Victim Woman in Shrikant Tyagi case big disclosure from viral letter of BJP MP Mahesh Sharma Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, BJP सांसद महेश शर्मा की वायरल चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/9ecf6a8c0d59df71e92eb12b15f83dcd1660631225641369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता करने के बाद श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं इस केस में बीजेपी (BJP) सांसद महेश शर्मा (Mahesh Sharma) की भी चर्चा हो रही है. अब इस मामले में पीड़ित महिला को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा बीजेपी सांसद की चिट्ठी के बाद हुआ है. ये चिट्ठी त्यागी समाज के ओर से विरोध की आ रही खबरों के बीच वायरल हो रही है.
बीते दिनों में कई जगहों से त्यागी समाज के द्वारा किए जा रहे विरोध की खबरें सामने आई थीं. इसके बाद बीजेपी सांसद महेश शर्मा की एक चिट्ठी भी वायरल हो रही है. महेश शर्मा की इस वायरल हो रही चिट्ठी से पीड़ित महिला के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. इस चिट्ठी में बीजेपी सांसद ने लिखा, "मुझे मेरे वरिष्ठ साथी और मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल का फोन आया कि ओमेक्स सोसाईटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है. उनकी मदद की उन्होंने फोन कर अपेक्षा की थी. जिसके बाद मैंने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर और एडीसीपी से फोन पर बात की, उसके उपरांत पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे."
श्रीकांत त्यागी के परिवार के प्रति जताई सहानुभूति
वायरल चिट्ठी की इस बात से स्पष्ट हो गया है कि पीड़ित महिला मेरठ के सांसद की रिश्तेदार हैं. वर्तमान में राजेंद्र अग्रवाल मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के ही सांसद हैं. हालांकि ये चिट्ठी त्यागी समाज के विरोध के बाद वायरल हो रही है. वायरल हो रही चिट्ठी में सांसद ने श्रीकांत त्यागी के परिवार के प्रति सहानुभूति भी जताई है.
सांसद ने लिखा है, "घटना के बाद से ही मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार और भ्रांतियां फैलायी जा रही है कि मैं किसी एक समाज के खिलाफ बोले रहा हूं. ऐसी चीजों को देखकर और सुनकर मेरा मन दुखी है. मैं इस क्षेत्र का ऋणी हूं. मुझे 39 वर्ष इस शहर में रहते हुए हो गए. मैंने कभी धर्म, जाति बिरादरी की राजनीति नहीं की है. वर्तमान विषय में कहना चाहता हूं कि श्रीकांत त्यागी परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. त्यागी समाज हमेशा से मेरा और बीजेपी का समर्थक रहा है."
ये भी पढ़ें-
UP News: कोई 420 मेरे नाम से डाल रहा फर्जी पोस्ट, मेरी नहीं है कोई फेसबुक आईडी- रामगोपाल यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)