लखनऊ. कानपुर के बिकरु कांड का दोषी विकास दुबे के दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. बुधवार सुबह हमीरपुर के मौदहा में विकास दुबे का करीबी सहयोगी अमर दुबे एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. अमर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने अमर के पास से एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल तथा कारतूस बरामद किया है.


हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने अमर को घेर लिया था. इस दौरान उसने पुलिस पर गोलीबारी कर दी जिसमें मौदहा के इंस्पेक्टर और एसटीएफ का एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में अमर को गोलियां लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अमर विकास दुबे गैंग का तीसरा सदस्य है जो मुठभेड़ में मारा गया है. इससे पहले उसके साथी प्रेम प्रकाश पांडे और अतुल दुबे पिछले शुक्रवार को वारदात के बाद मुठभेड़ में मारे गए थे.


बिकरु कांड के 4 दिन पहले हुई थी शादी
अमर दुबे की शादी बिकरु कांड के 4 दिन पहले ही हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, 29 जून को हुई इस शादी में चौबेपुर थाने के पुलिसकर्मी भी शामिल हुए थे.


गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इस वारदात के बाद विकास, अमर और प्रभात एक साथ फरार हुए थे.


ये भी पढ़ें:


लगातार चकमा दे रहा है विकास दुबे, आंखों के सामने से निकला और पुलिस देखती रही