करोड़ों यूजर्स के साथ व्हाट्सएप दुनिया का नंबर वन इंस्टैंट मैसेजिंग एप बन गया है। दुनिया भर में यूजर्स इसके जरिए दोस्तों और परिवार के लोगों से कनेक्ट रहते हैं। 10 साल के सफर में व्हाट्सएप में कई बदलाव हुए हैं और कंपनी ने नए-नए फीचर्स के साथ यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है। नए फीचर्स आने के कारण कई बार ऐसा भी होता है कि व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स से लोग अनजान रह जाते हैं। हम आपको ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी चैटिंग को और मजेदार बना देंगे।


वॉइस कॉल की तरह सुनें ऑडियो मैसेज
कई बार ऐसे मौके आते हैं जब व्हाट्सएप पर रिसीव की गई ऑडियो फाइल को सबके बीच सुनना मुमकिन नहीं हो पाता। इस समस्या से निपटने के लिए वॉट्सऐप की एक खास ट्रिक है। इसके जरिए आप बिना इयरफोन की मदद लिए कहीं भी बेझिझक ऑडियो मैसेज सुन सकेंगे। अगली बार जब भी आप खुद को ऐसी स्थिति में पाएं तो ऑडियो मैसेज को प्ले करके तुरंत फोन के इयरपीस को अपने कान के पास ले आएं। ऐसा होते ही फोन का प्रॉक्सिमिटी सेंसर ऑडियो को मेन स्पीकर से इयरपीस पर स्विच कर देगा।



ऑरिजनल साइज की फोटो करें शेयर
व्हाट्सएप के कारण अब परिवार व दोस्तों के साथ फोटो शेयर करना काफी आसान हो गया है। हालांकि, व्हाट्सएप फोटो सेंड करने से पहले उसे अपने हिसाब से रिसाइज कर देता है इससे फोटो की ऑरिजनल क्वालिटी में कमी आ जाती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझते हैं तो व्हाट्सएप में एक खास फीचर है जिसके जरिए आप ऑरिजनल क्वालिटी में ही फोटो को सेंड कर सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप चैट में अटैचमेंट में जाकर डॉक्यूमेंट पर टैप करें। इसके बाद ब्राउज डॉक्यूमेंट से आप उन फोटो को चुन सकते हैं जिन्हें आप ऑरिजनल रिजॉल्यूशन के साथ सेंड करना चाहते हैं। अब अगली स्क्रीन पर आपको इमेज वाले सारे वाले फोल्डर दिख जाएंगे। यहां आप किसी भी फोल्डर में जाकर इमेज सिलेक्ट कर सकते हैं। इस तरीके से आप बिना फोटो के रिजॉल्यूशन को कम किए ऑरिजनल साइज की फोटो शेयर कर सकते हैं।



स्पेस कर सकते हैं खाली
व्हाट्सएप में कई ऐस ग्रुप और कॉन्टैक्ट होते हैं जिनमें बार-बार फोटो, विडियो या दूसरे मीडिया फाइल्स आते रहते हैं। इस वजह से फोन का स्टोरेज तेजी से भर जाता है। व्हाट्सएप में आपको किसी खास चैट से मीडिया फाइल्स डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आप वॉट्सऐप सेटिंग्स में दिए गए डेटा ऐंड स्टोरेज यूसेज में दिए गए स्टोरेज यूसेज ऑप्शन में जाना है। यहां आपको ग्रुप चैट और कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किए गए डेटा का पूरा डीटेल मिल जाएगा। यहां आप कॉन्टैक्ट या ग्रुप को सिलेक्ट करके नीचे दिए गए 'Free up space' ऑप्शन के जरिए स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।



व्हाट्सएप मीडिया को गैलरी से छिपाएं
फ्रेंड्स के साथ ग्रुप चैट करते वक्त कई ऐसे फोटो विडियो शेयर किए जातें हैं जिनके कारण आप अपना फोन किसी को दिखा नहीं सकते। ऑटो डाउनलोड ऑन होने के कारण ये फोटो फोन की गैलरी में सेव होते जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप मीडिया फोन की गैलरी में न सेव हों तो इसके लिए व्हाट्सएप में एक खास फीचर दिया गया है। इसके लिए अब आपको ग्रुप चैट या व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट में जाकर मीडिया विजिबिलिटी पर टैप करना है। यहां दिए गए No ऑप्शन पर टैप कर दें। ऐसा करने के बाद आपने जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को सिलेक्ट किया है, उसके द्वारा भेजे जाने वाले फोटो और विडियो फोन की गैलरी में दिखना बंद हो जाएंगे।



चैट्स को कर सकते हैं सेव
आप ईमेल के जरिए व्हाट्सएप चैट किसी को भेज भी सकते हैं। आप चाहें तो व्हाट्सएप चैट्स को अपने पर्सनल जीमेल अकाउंट पर भेज कर उसे हमेशा के लिए सेव रख सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर चैट हिस्ट्री के अंदर दिए गए एक्सपोर्ट चैट में जाना है। यहां आप उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसका चैट आपको ईमेल पर सेव करना है।



फोन खोने पर नहीं होगी टेंशन
व्हाट्सएप यूजर्स चैट्स का बैकअप रखना चाहते हैं ताकि फोन खोने या चेंज करने पर चैट्स को फिर से रिस्टोरे किया जा सके। आप चैट्स को क्लाउड के साथ ही लोकल स्टोरेज पर भी सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग्स में दिए गए चैट्स ऑप्शन के अंदर जाना है। यहां मौजूद चैट बैकअप ऑप्शन पर टैप करके आप चैट्स का बैकअप ले सकते हैं।