Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद से कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) मंत्री बनाया गया. वे मुजफ्फरनगर जनपद की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. उन्हें एक बार फिर से मंत्री मंडल में शामिल किया गया है. कपिल देव अग्रवाल को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाया गया है.


तीसरी बार बने विधायक
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जैसे ही आज लखनऊ में शपथ ली गई, तो वैसे ही मुजफ्फरनगर जनपद का दिल कहे जाने वाले शिव चौक पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान एक दूसरे को मिठाइयां बाटते हुए आतिशबाजी कर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया गया. आपको बता दें कि कपिल देव अग्रवाल को बीजेपी के टिकट पर जनता के द्वारा लगातार तीसरी बार विधायक चुना गया है.


कितने मिले वोट
दरअसल, कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर जनपद की सदर विधानसभा सीट से सबसे पहले बीजेपी के टिकट पर 2016 में उपचुनाव जीता था. उसके बाद 2017 और अब 2022 का विधानसभा चुनाव जीतकर जनपद की इस सीट पर इतिहास रचा है. इस बार के चुनाव में कपिल देव अग्रवाल ने गठबंधन से लोकदल प्रत्यासी सौरभ स्वरूप को 18,694 वोट से मात दी है. कपिल देव अग्रवाल को इस चुनाव में जहां 1,11,794 वोट मिले है, तो वहीं सौरभ स्वरूप को 93,100 वोट प्राप्त हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


Yogi Adityanath Shapath Grahan: 'मैं आदित्यनाथ योगी ईश्वर की शपथ लेता हूं....', लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बन रचा इतिहास


Yogi Adityanath Cabinet 2.0: योगी कैबिनेट में बेनी रानी मौर्य सहित इन पांच महिलाओं को मिली जगह, देखें लिस्ट