एक्टर मोहित बघेल को अपने ही शहर में नहीं मिला इलाज, जानिए- फिल्म रेडी के 'छोटे अमर चौधरी' का क्या था ब्रज से कनेक्शन
एक्टर मोहित बघेल का निधन हो गया. वो कैंसर से पीड़ित थे और लॉकडाउन की वजह से अपने ही शहर मथुरा में उन्हें इलाज न मिल सका.
मथुरा: छोटे से शहर मथुरा से निकलकर चकाचौंध की नगरी मुंबई में अपनी प्रतिभा से धमाल मचाने और अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला हास्य कलाकार मोहित बघेल ने अब इस दुनिया में नहीं रहे. महज 27 साल की उम्र में मोहित का निधन हो गया. इतनी कम उम्र में जिंदगी की जंग हार चुके मोहित की मौत की वजह कैंसर जैसी घातक बीमारी के अलावा लॉकडाउन के दौरान अपने ही शहर में इलाज न मिलना रहा. मोहित के निधन की जानकारी निर्माता निर्देशक राज शांडिल्य ने ट्वीट कर दी.
मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer RIP pic.twitter.com/FD2lE3tHJz
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) May 23, 2020
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में दमदार भूमिका निभाने वाले मोहित के यूं एकाएक चले जाने से परिजनों, दोस्तों व फिल्म जगत के लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि मोहित पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे और नॉइड में उनका इलाज चल रहा था. मोहित फिलहाल मथुरा में ही अपने घर पर थे.
शनिवार सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें नयति हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां हॉस्पिटल ने उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया. मोहित के परिजनों का आरोप है कि यदि नयति हॉस्पिटल में कुछ प्राथमिक उपचार मिल जाता, तो शायद मोहित जिंदगी की जंग नहीं हारता. मोहित के जानने वाले उसके दोस्त काफी दुखी है कि जिसने इतनी सी उम्र में इतना नाम कमाया था. एक मिसाल कायम की, वो आज सिर्फ अपना नाम हमें छोड़ गया.
बचपन से ही एक्टिंग का था शौक
मोहित बेघल का जन्म यूपी के मथुरा के झींगुर पुरा में 7 जून 1993 में हुआ था. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए वो स्कूल के नाटकों और वाद-विवाद में हिस्सा लिया करते थे. साल 2011 में आई सलमान खान की फिल्म रेडी से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो जिमी शेरगिल, संजय मिश्रा, ओम पुरी के साथ फिल्म 'उमा' में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे.
आखिरी बार वो साल 2019 में रिलीज हुई परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म जबरिया जोड़ी में दिखाई दिए थे.
नयति हेल्थकेयर ने जारी किया बयान
इस बीच नयति हेल्थकेयर ने एक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक मोहित बघेल को उनके परिजनों द्वारा 23 मई की सुबह 10:56 पर मृत अवस्था में नयति मेडिसिटी लाया गया था। नयति में उनके परिजनों से मोहित का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा, किन्तु उनके परिजनों ने मोहित का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया, और वे मोहित के पार्थिव शरीर को वापस ले गए। 23 मई से पहले मोहित बघेल हमारे यहां इलाज के लिए कभी नहीं आये थे, पहली बार उन्हें मृत अवस्था में लाया गया। नयति की संवेदनाएं मोहित बघेल के परिवार के साथ हैं, और ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि इस दुःखद समय में मोहित के परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करे।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus:यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 232 नए केस, जानें- कहां कितने मरीज